राष्ट्रीय (16/07/2015) 
हैवानियत के सामने हारी बच्ची, अस्पताल में मौत
-- काफी दिनों से एक युवक डराकर कर रहा था दुष्कर्म 
-- बच्ची की तबियत बिगड़ने पर हुआ खुलासा 

नई दिल्ली। खजूरी खास इलाके में एक घटना ने फिर एक बार दमिनीं कांड की याद को ताजा कर दिया। इस कांड में एक युवक डरा-धमका कर नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा, जब बच्ची की तबियत बिगड़ी तब बच्ची के साथ लगातार दुष्कर्म होने की बात का खुलाशा हुआ। इलाज के दौरान बच्ची उस युवक की हैवानियत के सामने हार गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक सलमा (9 बदला हुआ नाम) खजूरी खास इलाके में रहती थी। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन व तीन भाई हैं। सलमा पास के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा है। परिवार के मुताबिक उनकी गली में बिहारी नामक युवक रहता है, जो पिछले काफी समय से बच्ची को डरा-धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था इस वारदात के लिए आरोपी युवक बच्ची को अपने साथ अपने घर पर ले जाता था और वह पर बच्ची के साथ हैवानियत का खेल खेलता था। जब बच्ची उसका विरोध करती थी तो आरोपी उसके माता-पिता को जान से मरने की धमकी देकर बच्ची को डराया करता था। बीती चार जुलाई को अचानक बच्ची की तबीयत खराब हुई तो मां को उसने बताया। लोकलाज के डर से परिवार ने बात को छुपाकर नजदीकी डॉक्टर से उसका इलाज कराया। इधर बच्ची की हालत बिगडऩे लगी, तब 10 जुलाई को बच्ची को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं से पुलिस को मामले की सूचना मिली। परिवार के बयान लेने के बाद बिहारी को गिर तार कर लिया गया। इधर अस्पताल में मंगलवार को बच्ची की हालत बिगड़ गई। जीटीबी अस्पताल लाने पर मंगलवार रात को ही सलमा की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार जीटीबी अस्पताल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत की वजह जो भी आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दुष्कर्म व पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Copyright @ 2019.