राष्ट्रीय (16/07/2015) 
चिकत्सको के रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही है अवैध वसूली

जहां उत्तर प्रदेश सपा सरकार आम जन को सुख सुविधा देने की कवायद कर रही है तो वहीँ सरकार की छवि को ख़राब करने में लगे है भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी । हापुड़ जनपद के सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी व अधिकारीयों की मिली भगत के चलते मनमानी घूस देने को मजबूर किया जा रहा हा जिले के प्राइवेट चिकत्सको को रजिस्ट्रेशन के नाम पर कर्मचारी कर रहे है अवैध वसूली ।

आप को बतादें की हापुड़ को जिला बने चार साल होने वाले है । यूं तो  जनपद में प्राइवेट चिकित्सकों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है मगर मात्र 205 प्राइवेट चेकित्सकों ने अपना रजिस्ट्रेशन सीमाओ कार्यालय में कराया है जब इस मामले की जानकारी प्राइवेट चेकित्सकों से की तो पता चला की बिना घुस दिये किसी भी डॉक्टर का राजिस्ट्रेशन नहीं होता । चिकत्सको ने बताया की पुराने सीमाओ का राजिस्ट्रेशन का रेट 2 हजार से 5 हजार था जोकि सीमाओ बदलने पर अब घूस का रेट 5 हजार से बीस हजार हो गया है  डॉक्टरों का कहना है इसी वजह के चलते डॉक्टर नहीं कृपा रहें अपना रजिस्ट्रेशन ।

सूत्रो की माने तो सीएमओ कार्यालय में हर काम का रेट फिक्स है ये रेट डॉक्टर की योग्यता पर भी निर्भर करता है  अगर डॉक्टर बीयूएमएस या बीएएमएस है तो अलग रेट है अगर डॉक्टर एमबीबीएस है तो अलग रेट है । डॉक्टरों का कहन है की अगर हम घूस के खिलाफ आवाज उठाते है तो क्लिनिक पर छापा मार फर्जी मामले में फ़साने की धमकी दी जाती है । जिसके चलते डॉक्टरों का सीएमओ द्वारा शोषण किया जा रहा है एक डॉक्टर का टी ये भी कहना है की झोला  छाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई कारवाही नही की जाती झोला  छाप डॉक्टर मरीजों को जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है । इस मामले पर सीमाओ से बात की गई तो सीएमओ ने इस सब मामले से इंकार किया ।

Copyright @ 2019.