राष्ट्रीय (17/07/2015) 
एन.एस.यू.आई. के प्रयासों से प्रथम वर्ष की सीटो में हुई 25% की बढ़ोतरी
अजमेर(कलसी)। एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय के बहार लगातार तीन दिनों से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ को आज सफलता मिली जिसमें जीसीए चौराहे पर बड़ी धूमधाम से पटाखे, अनार, फुलझड़ी व छात्रो को मिठार्इ खिलाकर व ढोल बजाकर ख़ुशी मनार्इ।

जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि अभी हाल ही में हुए प्रथम वर्ष में काफी छात्र-छात्राओं का महाविधालय में नियमित विधार्थी के रूप मे सभी संकायों में सीटे कम होने के कारण प्रवेश नहीं हो पाया है जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा रहा है इसी के चलते एन.एस.यू.आर्इ ने पिछले तीन दिवस से लगातार प्रदर्षन किया जा रहा था जिसमें प्राचार्य को ज्ञापन देकर व प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठकर व जयपुर डायरेक्ट्रेट में एन.एस.यू.आर्इ. पदाधिकारी द्वारा जयपुर डायरेक्ट्रेट को ज्ञापन फैक्स करते हुए कर्इ प्रयास किये गये। जिन प्रयासो पर आज एन.एस.यू.आर्इ को सफलता मिली जिसका जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन व छात्रसंघ के पदाधिकारियों व सभी एन.एस.यू.आर्इ. कार्यकर्ता द्वारा सांय 8:00 बजे राजकीय महाविधालय के बाहर जोर शोर से ढोल नकाडे पर आतिशबाजी के साथ मिठार्इ खिलाकर ख़ुशीया बनार्इ व भूख हडताड़ पर बैठे कार्यकर्ताओं व छात्रनेताओं को युवक कांग्रेस के लोकेष शर्मा, यासिर चिष्ती, एन.एस.यू.आर्इ. के पूर्व जिलाध्यक्ष लोकेष कोठारी व नूर आलम ने जूस पिलाकर अनषन को समाप्त करवाया व संगठन के द्वारा कल सम्राट पृथ्वीराज महाविधालय बंद का आहवान वापस लिया गया।

ख़ुशी मनाने वालो मे छात्रसंघ अध्यक्ष रिछपाल चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोकेश कोठारी,एन.एस.यू.आर्इ. छात्र नेता नवीन सोनी, पूर्व प्रदेश सचिव र्इष्वर राजोरिया, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मो. साजिद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत चौपडा, पूर्व छात्र संघ महासचिव दीपक मीणा, जिला उपाध्यक्ष मनीश लखन, कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व जिला महासचिव संदीप कनौजिया, निखिल कसौटिया, पियुष सिवासिंया, मनीष डडवारियां, विरेन्द्र प्रताप सिंह, र्इष्वर, मनीश सैन, कैलाश, गिरिराज जामोला, औंकार राठौड़ शब्बीर खान, अजीत सिंह, मोहित पंवार, प्रदीप नवान, सुभाश, अंकित बायला, चिरंजी मीणा, सुनील कनौजिया, शब्बीर, संजय जसौदिया सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र मौजूद थे।

Copyright @ 2019.