राष्ट्रीय (17/07/2015) 
ग्रामीणो को बाढ़ से बचाने के लिए हटाया बांध
कैथल : पिछले दो दिन से सौंगल गांव के कुछ किसानों के द्वारा ड्रेन पर लगाया गया बांध उपायुक्त के निर्देशों पर हटा दिया गया। जिससे गांव में बाढ़ आने की समस्या से ग्र्रामीण बच गये। गौरतलब है कि गांव के कुछ किसानों ने अपनी फसल को बचाने के लिये डे्रन को तोड़कर उस पर आगे बांध बना दिया था, ताकि पानी आगे जाने की बजाये पीछे ही फैल जाये। वर्षा के चलते यह डे्रन ओवर फलो चल रही थी। आगे उन किसानों के खेतों में वर्षा का पानी पहले ही खड़ा था। जिस कारण उनको डर था कि कही इस डे्रन का पानी उनकी खड़ी फसल को बर्बाद न कर दे। इसी डर के चलते उन्होंने बांध लगा दिया था। जिसे पानी वापस ड्रेन के टूटने वाले स्थान गांव के हजारों एकड़ में फैल गया था और बाद में ओवर फलो तीनों तालाबों के द्वारा गांव में घुसने लग गया था। इस बांध लगाने की शिकायत ग्रामीण कई विभागों के पास कर चुके थे, परन्तु सभी कुम्भकरण नींद सोते रहे। ग्रामीण सरपंच कृष्ण बांगड, युवा कल्ब प्रधान संदीप, यशपाल, कर्मवरी, शिवा राम, धर्म सिंह, राजा राम, इंद्र, मुकेश, आदि  ने बताया कि पाई से आने वाली ड्रेन का सारा पानी गांव की तरफ बढ़ रहे पानी को रोकने के बारे में विभाग के एक्सईन ने एक एस डी ओ को बुधवार को स्थिति देखने के लिये भेजा था, परन्तु वह बांध को देख कर चला गया और बांध खुलवाना तो दूर उसने पुलिस की भी मदद नही ली। जिससे लगा कि उसको बांध लगाने वालों ने खरीद लिया हो। उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कारबाई करने की मांग की है। दो दिन के बाद बुधवार को मामला उपायुक्त के एम पांडुरंग के समक्ष लाया गया। जिस पर अधिकारी देर रात को चुपके से ही आकर बांध को हटवा गये। बांध के हटते ही पाना वापस ड्रेन के द्वारा खेतों से निकलना शुरू हो गया था।  
Copyright @ 2019.