राष्ट्रीय (17/07/2015) 
प्रशासन की लापरवाही के चलते पुराने घर में रहने को मजबूर
कैथल : - जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण गरीब महिला को अपने पुराने गिरे हुये मकानों में ही रहना पड़ रहा है। जो  कभी भी गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।  गांव की गरीब महिला रानी देवी पत्नी रामफल सौंगल ने बताया कि दो वर्ष पहले उन्होंने सरकार द्वारा चलाई स्कीम के तहत प्रिय दशर््िानी आवास योजना के तहत  13 अपै्रल 2013 को आवेदन किया था। उसके साथ के सभी आवेदन करने वालों की कालोनी काट कर, अपने घर बनाने के लिये जिला प्रशासन ने काफी पहले ही पैसे दे दिये है, परन्तु उसको अभी तक कुछ नही मिला। पता करने पर पता चला कि उसके आवेदन को रद्द कर दिया है। उसने बताया कि उसके पास रहने के लिये जो घर है, उनकी हालत खराब है और वे कभी भी गिर सकते है, जबकि जिनको इस योजना का लाभ दिया गया उनके पास अच्छी हालत के मकान है। उसने मांग की कि इसकी जांच की जाये और उसकी कालोनी को मंजूर किया जाये।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.