राष्ट्रीय (17/07/2015) 
ऑनलाईन निगरानी के लिए विमस सॉफ्टवेयर तैयार
कैथल :- प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लेखा-जोखा की ऑनलाईन निगरानी के लिए विमस (विलेज इंटीग्रेटिड मोनिटरिंग सिस्टम )नामक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर की सहायता से जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों के आय व व्यय की जानकारी को ऑनलाईन प्राप्त किया जा सकता है, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा प्रशासन को मुख्यालय स्तर पर ही ग्राम पंचायतों के आय व व्यय की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। नगराधीश नवीन आहुजा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में पंचायत विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को विमस सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सरकार द्वारा पेपर लैस कार्य को बढ़ावा देने के लिए यह सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समीक्षा बैठकों के दौरान इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से विकास कार्यों की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी। पंचायत विभाग के डीपीएम ललित सिंगला ने विमस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सूरजभान एवं संजय टांक, एसडीओ, जेई, उपाधीक्षक दलीप सिंह, नरेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा बैंकों के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.