राष्ट्रीय (18/07/2015) 
सडक सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाने का संकल्प लिया
दिल्ली:- सर्वोदय विद्यालय, प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य वी.के.शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स एवं पी.ई.टी विक्रम देसवाल के सान्न्ध्यि में स्कूल के दस छात्रों को दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा प्रशिक्षणोपरांत प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन मे शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि देश के चारों महानगरों में सर्वाधिक वाहनों की संख्या दिल्ली की सडकों पर है। यातायात के भारी दबाव के चलते वाहन रेंगते दिखते हैं। जल्दी पंहुचने की होड में प्रतिदिन सडकों पर यातायात के नियमो का उल्लंधन होता है और जिसके कारण प्राणघातक दुर्घटनाओ की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। रोडरेज की घटनाओं में भी बेतहाशा बढोतरी देखी जा रही है। ऐसे में दिल्ली की सडकों पर सडक सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता बेहद जरुरी है। इसलिए वत्स ने सडक सुरक्षा सम्मान से सम्मानित छात्रों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य वी. के. शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए उनसे अपील की कि वे सभी अपने अपने रिहायसी क्षेत्रों में लोेगों को सडक सुरक्षा के प्रति अवश्य जागरुक करेंगें क्योंकि सडक सुरक्षा ही जीवन रक्षा है।
-दयानंद वत्स
Copyright @ 2019.