राष्ट्रीय (18/07/2015) 
बाढ़ से निपटने के नहीं है इन्तेजाम
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में गंगा के किनारे पिछले कई सालो से बरसात के मौसम से पहले बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए करोडो रुपए की लागत से तट बंध बनाए गए। जबकि बरसात की शुरूआती बारिश को भी ये तटबन्ध नहीं झेल पाए है। जगह जगह तट बांधो में कटाव से ये साफ़ है की निर्माण में रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है । जिसके चलते तटबध क्षति ग्रस्त हो चूके है।पिछले दिनो की बारिश से ही इन तट बंध में कई जगह दरार आ गई है । जिस से दो दर्जन से भी ज्यादा गाँवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगो का कहना है की ठेकेदार ने पुरे तटबन्ध में रेतीली मिटटी से भराव किया है। दो दिन की बारिश से ही इस तटबंध में इतनी बड़ी बड़ी दरार आ गई है। यदि 2 दिन और तेज बारिश आ गई तो तटबंध टूट जायेगा। और गांव इसकी चपेट में आ जायेंगे।ऐसे में आज से एक बार फिर हरिद्वार में शुरू हुई बारिश ने लोगो की मुसीबते और बढ़ा दी है। जबकि सम्बन्धित अधिकारी अभी किसी बड़ी समस्या के सामने आने के इन्तजार कर रहे है।
Copyright @ 2019.