राष्ट्रीय (19/07/2015) 
विभिन्न लोक गीतों पर स्कूली छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियाॅं
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राजस्थानी लोक कला नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न 
अजमेर(कलसी), भारत विकास परिषद के चल रहे स्थापना सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर आज सांयकाल 5 बजे स्थानीय जवाहर रंगमंच पर राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम  का शुभरंभ माॅं भारती के चरणों में दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम् गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विष्णु गोपाल गर्ग का स्वागत शाखा अध्यक्ष डा. सुरेश गाबा द्वारा किया गया तत्पश्चात स्थापना सप्ताह के संयोजक शरद गोयल ने सप्ताह भर चले कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।
परिषद के मीडिया प्रभारी शरद गोयल ने बताया कि अजमेर की 21 विद्यालयों की टीमों ने मनमोहक प्रस्तुतियाॅं देकर कार्यक्रम में चार चाॅंद लगाए। राजस्थानी परम्परागत लोक गीतों पर आधारित इस प्रतियोगिता में धरती धोरा री, कण-कण में गूॅंजे राजस्थान, घूमर, चरी, चम-चम चमके चूंदड़ी, म्हारो छैल छबीलो कानसियों, कालबेलिया नृत्य, टूटी बाजू बंद री लूम, गोरबंद नखरालो, आदि प्रस्तुतियाॅं देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा। खचाखच सभागार में सभी प्रस्तुतियों पर जोरदार स्वागत करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सोफिया सीनियर सैकण्डरी, संस्कृति द स्कूल, रायन इंटरनैशनल स्कूल, गुजराती स्कूल, तारामणी स्कूल, माहेश्वरी इंटरनैशनल स्कूल, सेंट जांेस, सेंट स्टीफंस, रोयल पब्लिक स्कूल, टांक ग्लोबल अकेडमी, महाराजा अग्रसेन स्कूल, सैंट्रल अकेडमी, दी टर्निंग पोइंट स्कूल, क्वींस मैरी(बाॅयज़), के.वी. प्रथम, सावित्री स्कूल, आर्यपुत्री, वृंदावन पब्लिक स्कूल, एचकेएच पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती गल्र्स स्कूल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के भारत भूषण बंसल, सोमरत्न आर्य श्यामसुंदर अग्रवाल, डाॅ. सुरेश गाबा, राजेश कुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,रामचन्द्र शर्मा, केके वर्मा, विजय सोनी, अनिल शर्मा, हरीश बेरी, विभोर गर्ग, सुरेश गोयल, भूपेन्द्रसिंह राठौड़, श्यामसुंदर पाराशर, आजाद कुमार अपूर्वा, बृजेश सिंघल, वीके पाठक, रेखा गोयल, रेखा अग्रवाल, अर्पिता गोयल, सविता अग्रवाल, मोनिका अपूर्वा सहित युवा शाखा निखिल शाह, सचिव आशीष गार्गिया, कोषाध्यक्ष अनुपम गोयल, उपाध्यक्ष अंकित मेहरा, विजय इनाणी, लक्ष्मी शाह, पारूल मेहरा, राधा गार्गिया आदि का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दीलिप जी पारीक ने किया।
आज इस अवसर पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जिसमें वरिष्ठ वर्ग में प्रथम उर्वशी अत्री ब्राइट इण्डिया पब्लिक स्कूल, द्वितीय आस्था सिंह परिहार आॅल सेंट्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, व तृतीय अंकित गुप्ता सेंट जोंस सीनियर सैकण्डरी स्कूल विजेता रहे। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सेजल चैधरी डीबीएन अंग्रेजी माध्यम, द्वितीय मानसी शर्मा ईस्ट पोइंट स्कूल व तृतीय ज़ुबेदा खातून आॅल सेंट्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल रहे। सभी विजेताओं को पृरस्कृत किया गया व प्रमाण  वितरित किए गए। साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पारितोषिक वितरित किए गए।
राजस्थानी लोक गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहे:-
प्रथम  - सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अजमेर
द्वितीय  - क्वीन मैरीज़ ब्वाॅयज़, अजमेर
तृतीय - महाराजा अग्रसेन स्कूल, अजमेर
Copyright @ 2019.