राष्ट्रीय (19/07/2015) 
राष्ट्र संत पुलकसागर का हुआ मंगल प्रवेश, मुनिश्री देंगे चौपड़ से स्मार्ट सिटी के नाम संदेश
अजमेर(कलसी)। मुनिश्री पुलक सागर महाराज ससंघ शनिवार सुबह 7 बजे नाका मदार स्थित जैन मन्दिर पहुंचे। यहां से मुनिश्री पुलकसागर महाराज नाका मदार स्थित श्री जिन शासन तीर्थक्षेत्र लाल मन्दिर में विराजित आचार्यश्री वसुनन्दी मुनिराज से मिलने पहुंचे। इससे पूर्व मुनिश्री पुलकसागर महाराज की अगुवानी करने में पूरा जैन समाज उमड़ा। राष्ट्रसंत व आचार्यश्री के मिलन की एक झलक पाने को लोग लालायित दिखाई दिए। पुलक सागर महाराज में बड़ी आत्मीय व श्रद्धा के साथ आचार्यश्री वसुनन्दी को प्रणाम किया जिन्हें उलने ही आदर व सम्मान देते हुए आचार्यश्री ने राष्ट्रसंत पुलकसागर महाराज को अपने गले लगा लिया। यह दृश्य देखकर उपस्थित जनसमुदाय ने जयकारों से जिनशासन तीर्थक्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। शनिवार को राष्ट्रसंत की आहारचर्या व रात्रि विश्राम नाका मदार पर हुआ। राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज रविवार सुबह ससंघ केसरगंज स्थित पार्श्वनाथ जैन मन्दिर पहुंचेंगे जहां सायं 4 बजे राष्ट्रसंत पुलकसागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश होगा। मंगल प्रवेश के दौरान  मुनिश्री नया बाजार चौपड़ पर स्मार्ट सिटी अजमेर के नाम संदेश देंगे।
श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच संस्था के टीकमचंद पाटनी व संदीप बोहरा ने बताया कि रविवार को गाजे-बाजे, घोड़े और बग्घियों के साथ शाम 4 बजे केसरगंज स्थित पार्श्वनाथ मंदिर केसरगंज से मुनि पुलकसागर का मंगल प्रवेश जुलूस के साथ होगा। जुलूस स्टेशन रोड, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, पुरानी मंडी होते हुए महावीर सर्किल स्थित बड़ा धड़ा पंचायत नसियां पहुंचेगा। इस दौरान 51 तोरण द्वार बनाए जाएंगे। मुनि पुलकसागर का नया बाजार चौपड़ पर 108 कलशों से पाद प्रक्षालन किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान इंद्र-इंद्राणी सहित जैन समाज की महिलाएं केसरिया साड़ी और पुुरुष सफेद वेशभूषा में साथ चलेंगे। बीते वर्ष मुनि पुलकसागर ने ग्वालियर में चातुर्मास किया था। इस बार उनका चातुर्मास अजमेर में हो रहा है। इसको लेकर सकल दिगम्बर जैन समाज और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा तैयारियों को अन्तिम रुप दिया जा रहा है।
पूरा शहर लगा राष्ट्रसंत के स्वागत में :
जागृति मंच के प्रवक्ता संदीप बोहरा ने बताया कि मुनिश्री के अभूतपूर्व आगमन में जैन समाज ही नहीं अपितु माहेश्वरी, अग्रवाल, विजयवर्गीय, श्वेताम्बर जैन, खंडेलवाल सहित विश्व हिन्दु परिषद्, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारत विकास परिषद् एवं नगर के सभी व्यापारिक मण्डल मुनि श्री का अभिनन्दन करने को जोर-शोर से तैयारी कर रहे है। राष्ट्र संत के आगमन को लेकर समाज में गजब का उत्साह एवं उमंग है। जैन समाज के समस्त पुरूष एवं महिला मण्डल अपनी भक्ति  को पुलकसागरजी महाराज के चरणों में शोभायात्रा जुलुस के माध्मय से अभिव्यक्त करेगें।
राष्ट्रसंत के दर्शनार्थ किया जुलूस में आने का आग्रह :
जागृति मंच के टीकमचंद पाटनी, महावीर अजमेरा, कमल सोगानी, कमल बड़जात्या, मनीष पाटनी, चिन्टू गोधा, मनीष लुहाड़िया, बसंत सेठी, प्रदीप पाटनी, रिंकू कासलीवाल, चंकी सेठी, माणक बड़जात्या, अमित बैद, सुनील पल्लीवाल, गौरव पाटोदी, अंकुश गदिया, रूपल गोधा, गौरव लुहाड़िया, ऋषि दोसी, सुनिल बड़जात्या, रिंकू कासलीवाल आदि ने सभी महानुभावों को मंगल आगमन जुलूस में पधारने का निवेदन किया है।
Copyright @ 2019.