राष्ट्रीय (19/07/2015) 
हरियाणा मेें तीसरे कृषि महाविद्यालय की स्थापना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार इस शैक्षणिक सत्र से प्रदेश मेें तीसरे कृषि महाविद्यालय की स्थापना करने जा रहा है। यह कृषि महाविद्यालय बावल, जिला रिवाड़ी स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र में खोला जाएगा। 
यह निर्णय हाल ही में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएस खोखर की अध्यक्षता में आयोजित शैक्षणिक परिषद् की बैठक में लिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश में कृषि में शिक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, हिसार तथा कृषि महाविद्यालय, कौल में कृषि सम्बन्धित पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एमएस दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कृषि महाविद्यालय में बी.एस-सी. (आनजऱ्) एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम चलाया जाएगा। फिलहाल इसमें 25 सीटें होंगी जिसमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग आदि श्रेणियों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को विश्वविद्यालय में बी.एस-सी.(आनजऱ्) एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए कृषि महाविद्यालय सभागार में प्रात: 9:30 बजे आरंभ होने वाली काऊंसलिंग में कृषि महाविद्यालय, हिसार, कृषि महाविद्यालय, कौल के साथ ही कृषि महाविद्यालय, बावल की इन सीटों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से अवश्य ही हरियाणा के इस क्षेत्र के युवाओं को कृषि सम्बंधी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त होगा। 
डॉ. दहिया ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए कहा कि 23 जुलाई को विश्वविद्यालय में बी.एस-सी. (आनजऱ्) एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने वाली काऊंसलिंग मेें कृषि महाविद्यालय, बावल में दाखिले का लाभ ले सकते हैं।
Copyright @ 2019.