राष्ट्रीय (19/07/2015) 
लिंग जांच मामले में दो डॉक्टर गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लिंग जांच के मामले में दो डॉक्टरों को काबू किया है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से लिंग जांच में प्रयुक्त मशीनें सील कर करीब 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। इस टीम में शहर डबवाली थाना प्रभारी सुखदेव सिंह, ओढां थाना प्रभारी धर्मवीर व डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण शामिल थे। इस संबंध में दोनों आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ शहर डबवाली थाना में पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि गांव घुकांवाली निवासी एक आरएमपी डॉक्टर लिंग जांच के धंधे में संलिप्त है तथा रुपये लेकर अन्य लोगों के सहयोग से लिंग जांच के धंधे को चला रहा है। सूचना के आधार पर जिला पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एक फर्जी महिला ग्राहक तैयार कर आरएमपी डॉ. जगदीश गोदारा से संपर्क किया तो डॉक्टर लिंग जांच करवाने के लिए राजी हो गया तथा उक्त महिला को पहले डबवाली बुलाया गया तथा वहां से पंजाब के मोगा में स्थित लुधियाना बवासीर अस्पताल में ले गया जहां पर बीएएमएस डॉ. सुनीत मित्तल द्वारा उक्त महिला का लिंग जांच करवाने की बात कही। 
उन्होंने बताया कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उक्त अस्पताल में दबिश देकर आरएमपी जगदीश गोदारा व डॉ. सुनीत मित्तल को मौके से काबू कर लिया तथा लिंग जांच में प्रयुक्त किए जा रहे उपकरण व मशीनों को कब्जे में लेकर सील कर दिया। उन्होंने बताया कि पीएनडीटी एक्ट के तहत दोनों आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जा सके।
Copyright @ 2019.