राष्ट्रीय (20/07/2015) 
बिजली गिरने की चपेट में आये दो मजदूर भाई, एक की मौत
महोबा शहर कोतवाली के कालीपहाड़ी गांव स्तिथ डालापुर पहाड़ में बिलास्टिंग करने के लिए होल करते समय अचानक गिरी आकाशीय बिजली से हुए विष्फोट में दो सगे भाई चपेट में आ गए ! जिसमे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! पुलिस की संवेदनहीनता के चलते मजदूर का शव कई घंटों तक पहाड़ में पत्थरों के बीच दबा पड़ा रहा ! घटना के बाद पहाड़ मालिक स्टाफ सहित फरार हो गया !
महोबा में पहाड़ों पर अवैध तरीके से चल रहे खनन कार्य से मजदूरो की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ! कबरई और उसके आसपास के इलाकों के खनन के दौरान अबतक हजारों मजदूरो की अकाल मौतें हो चुकी है ! आज ग्राम काली पहाड़ी स्तिथ डालापुर पहाड़ में हुई घटना में दो सगे भाई पट्टाधारकों की मनमानी का शिकार बन गए जिसमे एक भाई की मौके पर मौत हो गई ! दरअसल डालापुर पहाड़ को कल्लू शिवहरे और राजू सिंह अवैध रूप से संचालित कर अवैध तरीके से खनन कार्य कर रहे है ! मजदूरों से बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किये पहाड़ पर बिलास्टिंग कराई जा रही थी ! इसी दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से पहाड़ के होल पर भरी बारूद में बिलास्टिंग होने पर काम कर रहे दो सगे भाई बलवीर और मोतीलाल पहाड़ से गिर पड़े ! जिसमे बलवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीँ मोतीलाल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया !

घटना के बाद से ही पहाड़ मालिक मौके से फरार हो गया ! सुचना पाकर तहसीलदार महोबा मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये ! यहाँ पर भी पुलिस की संवेदनहीनता देखने को मिली कई घंटों तक पत्थरों से म्रतक का शव दबा रहा और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ! पहाड़ पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि घटना के समय पहाड़ पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे ! बलवीर और मोतीलाल ऊँचाई पर कम्प्रेशर की डाई से होल कर बारूद भर रहे थे ! तभी अचानक बिजली तड़कने से जोरदार धमाका हुआ और ये हादसा हो गया !
घटना स्थल पर जाँच करने पहुंचे तहसीलदार महोबा ने लोगों के बयान दर्ज किये ! लेखपाल जयराम ने बताया की कि मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए गए है ! मृतक के पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी !
इरफ़ान पठान
Copyright @ 2019.