राष्ट्रीय (25/07/2015) 
सांसद और पिता पर लगा बुजुर्ग से जमीन हड़पने का आरोप
भाजपा सरकार के पैरोकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदों को आदर्श सांसद की उपाधि देने से भले ही गुरेज नहीं करते हो लेकिन महोबा में इनके सांसद और उनके पिता पर ही एक गरीब बुजुर्ग से बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला सामने आया है ! पीड़ित द्वारा न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा से भाजपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है ! इस  मामले में विपक्षी भी भाजपा को घेरने की तैयारी में जुट गए है !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से भृष्टाचार को समाप्त करने की जद्दोजहद कर तो रहे है मगर उनकी इस मुहीम को उनके सांसद ही दरकिनार करने में लगे हुए है ! ताजा मामला महोबा जनपद का है जहाँ बीजेपी के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल और उनके पिता हरपाल सिंह पर एक गरीब बुजुर्ग किसान की बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला सामने आया है ! दरअसल मुहल्ला भटीपुरा निवासी 85 वर्षीय किसान टिर्रा की 4 बीघा जमीन जोकि स्थलीय पुरातत्व संग्रहालय के समीप है जिसे सांसद पिता ने धोखे से इकरारबैनामा कर लिया !
पीड़ित के पुत्रों ने बताया कि जब वो घर पर नहीं थे तभी सांसद पिता का नोकर गोविन्द यादव आँखों का इलाज और पेंशन दिलाने के नाम पर बहला फुसला कर उसे अपने साथ सांसद पिता के घर ले गया ! आपको बता दें कि सांसद के आवास में ही आँखों का अस्पताल है ! जहाँ से उसे निबंधन कार्यालय ले जाकर उसकी 4 बीघा बेशकीमती जमीन को धोखे से अभिलेखों में दो लाख रुपये में विक्रय दर्शा कर इकरारबैनामा लिखा लिया ! इस बात की भनक कुछ दिनों के बाद जब पीड़ित के पुत्रों को लगी तो उनके होश उड़ गए ! उन्होंने बताया कि उनके वृद्ध पिता की सुनने और देखने सहित मानसिक संतुलन ख़राब होने का फायदा उठाकर धोखाधड़ी से कराये गए उक्त कारनामे का भंडाफोड़ तब हुआ जब सांसद के पिता ने गुर्गों के साथ उसकी जमीन में पहुँच कर तरवाड़ी करनी शुरू कर दी इसका विरोध करने पर उन्हें सांसद के रुआब और रुतबे का भय दिखाकर मामले में चुप रहने के लिए धमकाया जा रहा है ! पीड़ित के पुत्र सुन्दर और लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि कई बार उन्होंने सांसद और उनके पिता से मिलने की कोशिश की मगर उन्हें दुत्कार कर भगा दिया गया ! उन्होंने बताया कि उनका परिवार पूर्वजों के समय से भाजपा विचारधारा का है और उन्हें अपना मत देता चला आ रहा है बावजूद उनके साथ भाजपा के प्रतिनिधि द्वारा ही उन्हें ठगा जा रहा है ! इंसाफ के लिए मजबूर परिवार ने जिला अधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत भेज दी है लेकिन उसे अबतक न तो न्याय मिला और न ही न्याय मिलने की आस नजर आई ,ऐसे में उन्होंने मजबूरन आमरण अनशन पर बैठने का मन बना लिया है !
 इस मामले को लेकर भाजपा को घेरने की तैयारी विपक्षियों ने शुरू कर दी है ! सपा जिला अध्यक्ष बाबू मंसूरी ने कहा कि भाजपा हमेशा सपा पर मनगढंत आरोप लगाती रहती है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा सांसद अपने रुतबे का फायदा उठाकर गरीबों को ठगने का काम कर रहे है ! इनके पास न तो कोई योजना है और न ही जनता के हितों का कोई काम ! पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सपा आरपार की लड़ाई लड़ेगी !
मामला सांसद से जुड़ा होने के कारण जहाँ प्रशानिक आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है तो वहीँ न्याय के लिए दर दर भटक रहे पीड़ितों को न्याय पाने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! क्या यहीं है भाजपा के अच्छे दिनों की सौगात ! इरफ़ान पठान महोबा
Copyright @ 2019.