राष्ट्रीय (26/07/2015) 
"अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब करवाएगा हर महीने एक गतिविधि"
पूर्वी दिल्ली :- दिल्ली विश्वविद्यालय के भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब की वर्ष 2015-16 की समिति की पहली बैठक कॉलेज परिसर मे आयोजित की गई। इस बैठक मे क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस वर्ष के कार्यों की रूप रेखा तैयार की। कॉलेज के प्राचार्य डा. जी के अरोड़ा ने उम्मीद जताई है कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी एलुमनी क्लब की समिति बेहतर कार्य करेगी। इस साल आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज का सिल्वर जुबली वर्ष होने की वजह से क्लब हर महीने एक गतिविधि करवाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड प्रतियोगिता, "टीवी समाचारः कल, आज और कल" विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला, क्रिकेट टूर्नामेंट, कवि सम्मेलन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सहित कैरियर कांउसलिंग का आयोजन किया जाएगा क्लब की संयोजक डा. चित्रा ने कहा कि एलुमनी क्लब की ओर से कॉलेज की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर एक सोवेनियर का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसमें कॉलेज के पच्चीस वर्षों की उपलब्धियों और पूर्ण छात्रों के विषय में जानकी प्रदान की जाएगी। क्लब के कार्यकारी सदस्य भुवन शर्मा ने कॉलेज प्रशासन से उम्मीद की है कि वो इन आयोजनों को संपूर्ण कराने मे एलुमनी क्लब की पूरी मदद करेगा। एलुमनी क्लब की इस वर्ष की पहली बैठक मे पूर्व छात्र कर्ण कपूर के नाम पर भी सहमति बनी और उन्हें कार्यकारणी का कार्यकारी सदस्य बनाया गया। इसके अलावा समिति ने कुछ नए स्वंयसेवी सदस्यों को भी आमंत्रित किया ताकि सिल्वर जुबली वर्ष में संचालन अच्छे से किया जा सके। समिति की बैठक में डा. चित्रा, डॉ. एस एस चावला, डॉ. बी एम दास, डॉ. रविन्द्र सिंह, अध्यक्ष गिरीश निशाना, कार्यकारी सदस्य भुवन शर्मा, निहाल सिंह, कर्ण कपूर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
Copyright @ 2019.