राष्ट्रीय (27/07/2015) 
विजय नगर में 1.73 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन
उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविंद्र गुप्ता ने आज सी-12/सिविल लाइन क्षेत्र, विजय नगर में नव निर्मित प्राथमिक विद्यालय (सिंगल स्टोरी) का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष, मंजीत सिंह तथा पूर्व पार्षद, इन्द्रप्रीत सिंह कैप्टन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद, रीमा कौर ने की। 
उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविंद्र गुप्ता ने कहा, विद्यालयों का निर्माण कर बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। विद्या दान सबसे बड़ा दान है, इससे कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए। देश में कमज़ोर वर्ग अथवा आर्थिक रूप से अक्षम लोग अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते, ऐसे लोगों को साक्षर करने का कार्य निगम बखूबी निभा रही है तथा भविष्य में इस ओर अग्रसर रहेगी।
गुप्ता ने कहा, यह अत्यंत हर्ष की बात है कि निगम अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित कर रही है, यह उज्जवल भविष्य का संकेत है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं, यदि नींव मज़बूत होगी तो समाज प्रगति करेगा। उन्होंने कहा, भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विद्यालयों का विकास क्षेत्रीय लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। भवन निर्माण के साथ-साथ विद्यार्थियों के शारीरिक तथा मानसिक विकास भी आवश्यक है। विद्यार्थी जीवन अनुशासन व नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण होना चाहिए।
क्षेत्रीय निगम पार्षद, रीमा कौर ने बताया, इस एक मंजि़ला भवन में 6 कक्षा कमरे, 1 भंडार कक्ष, 1 कम्प्यूटर कक्ष, 1 कार्यालय, 1 विज्ञान कक्ष, 1 स्टाफ़ कक्ष, लड़के व लड़कियों पृथक-2 के लिए शौचालय का निर्माण किया गया है। इस परियोजना की लागत 1.73 करोड़ रुपए है तथा यह कुल 1261.00 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बना है।
Copyright @ 2019.