राष्ट्रीय (27/07/2015) 
तहसीलदार को सौपां प्रधानमंत्री मोदी के नाम का ज्ञापन
कैथल :- तीतरम मोड़ पर जाट समाज ने आरक्षण को लेकर सोमवार को  धरना दिया । इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन तहसील दार कैथल को सौपां गया । ज्ञापन में प्रधान मंत्री से मांग कि गई कि 4 मार्च 2014 को देश के नौ राज्यों में इस समुदाय को शामिल किया गया था। 17 मार्च 2015 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस को रद्द कर दिया था। इस समय के दौरान जिन नौजवानों ने अपने प्रमाण पत्र पिछड़ा श्रेणी में बनवाये है, उनको मान्यता दी जाये। जिन नौजवानों ने इस समय के दौरान परीक्षा पास की है और इंटरव्यू देकर पास हुये है तथा उनका चयन भी हो गया है, उनको नौकरी ज्वाईन करवाई जाये। जिन्होंने इस दौरान पिछड़ा वर्ग कोटे से परीक्षायें पास की है, उनको इस कोटे के तहत आगे पढ़ाई में दाखिला दे। केंद्रीय सरकार लोकसभा में यह बिल लाकर कानून बनाये और अध्यादेश जारी करे।
प्रदेश सरकार भी विधान सभा में कानून बनाकर लाये और पास करे। ज्ञापन जाट नेता धर्मपाल छौत सहित समुदाय के अनेकों किसानों के द्वारा दिया गया।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.