राष्ट्रीय (28/07/2015) 
दीनानगर हमले पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जताया दुःख

मंसूरी की ठंडी वादियों से लौट कर आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज यमुनानगर पहुंचे यहा आने पर उन्होंने दीनानगर में हुए आंतकी हमले की निंदा करते हुए कहा  िक इस मौके पर राजनीति छोड सब को एक होकर इनका मुकाबला करना चाहिए ताकि यह देश द्रोह लोगो को मुंह तोड जवाब मिले वही उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पर बात करते हुए कहा कि वह प्रदेश भर में सिटी सकैन वंटीलेटर मशीन व डेलसीस मशीनों को सिविल अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि मरीज को जिले में ही हर बीमारी का इलाज मिल सके जबकि उन्होंने सीआईडी के मुद्दे पर किसी नंबर बनाने वाले अधिकारी पर नजला फेंक दिया,

अपनी ब्यानों में सुर्खिया बटोर रहे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज यमुनानगर पहुंचे यहा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दीना नगर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा  िकइस मौके पर किसी को भी राजनीति नही करनी चाहिए क्योंकि पंजाब लंबे समय से इस दर्द को झेलता रहा है और अब फिर से वह जख्म ताजा हुए है ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सब पार्टियों को एक होकर इस आतंकवाद का हल करना चाहिए,

वही उन्होंने अपने विभाग पर बोलते हुए कहा  िकवह प्रदेश में बिगडी स्वास्थ्य सेवाओ को दरूस्त करना चाहते है और वह बहुत जल्द प्रदेश के हर जिले में स्वास्थ्य सेवाओ को नियत्रण कर हर सिविल अस्पताल में सिटी सकैन वंटीलेटर व डेलसीस मशीनो को लगाएंगे ताकि हर जिले में मरीज को उसका इलाज मिल सके उन्होंने कहा कि 68 साल से स्वास्थ्य सेवाए काफी पिछड चुकी थी जिनको अब दरूस्त करने में समय जरूर लगेगा लेकिन वह हर हाल में इनको लागू कर देंगे ,

अनिल विज ने इस मौके पर कांग्रेस सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा की कांग्रेस वन मैन  पार्टी है जबकि भजप् नॅशनल व प्रजातांत्रिक पार्टी है । उन्होने कहा कि कांग्रेस ने केवल विज्ञापनो में ही हरियाणा को नंबर बताया जबकि हक्कित में हरियाणा के हालात क्या है सब जानते है वही सीआईडी के मुद्दे पर कुछ अधिकारियों पर ही नजला फेंक दिया उन्होंने कहा कि कुछ नंबर बनाने वाले कर्मचारी ही ऐसा कर रहे है और वह अपने अधिकारियों को खुश करने के लिए जबकि इस मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस लिए सीआईडी की जा रही थी,

अनिल विज से जब खेलो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी स्टेडियम है हम उनकी मैपिंग करबाएगे और जो नर्सरीयाँ परदेश में चल रही थी उनको अभी बंद कर दिया गया है लेकिन जहा जिन बच्चो की जिस खेल में रूचि होगी वहा हम जल्द ही उस खेल से सम्बंधित नर्सरी खोलेंगे, और जिन स्टेडियमो में जो मूलभूत कमिया है उन को जल्द ही पूरा किया जायेगा और हरियाणा प्रदेश पहला राज्य है जिसने खिलाड़ियों से पूछ कर खेल नीति बनाई है ,
प्रवीण मौदगिल
Copyright @ 2019.