राष्ट्रीय (28/07/2015) 
सड़क पर हर घंटे नहीं होने वाली 14 मौतों को लेकर लाएंगे जागरूकता
4 अगस्त को प्रत्येक वर्ष इंडियन ओर्थोपेडिक एसोसिएशन, बोन एंड जॉइंट दिवस  के रूप में मनाता आ रहा है, अबकी बार एसोसिएशन  एक नयी मुहिम के साथ बोन एंड जॉइंट वीक २९ जुलाई से ४ अगस्त तक मनाएगा जिसमे ७ दिन तक अनेक प्रकार की जागरूकता कार्यशालाए, निशुल्क स्वास्थ कैंप , यूथ लेक्चर , जागरूकता रैली डॉ एव सामाजिक संस्थानों द्वारा देश के 23 राज्यों में एक साथ होंगी आकड़ो के अनुसार भारत में हर साल हर एक घंटे मे 14 लोगो की जान सड़क दुर्घटना से होती है  ओर इसका उत्तम निदान जागरूकता है इसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ओर्थोपेडिक क्लब भी इस मुहिम मे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहा है इस साल इनका उद्देश्य है की स्वस्थ-गाजियाबाद की मुहिम को हमारे शहर का प्रत्येक तबके का आदमी बच्चे, युवा, डॉ, प्रशासन सभी मिलकर अपना योगदान दे,  इस बात को ध्यान में रखते हुए 1 हफ्ते तक 10 स्कूल , कालिज में यूथ लेक्चर , प्राथमिक चिकित्सा डॉ द्वारा सिखाई जायगी साथ ही शहर की अन्य 15 सामाजिक संथाये रोटरी क्लब, लायंस क्लब, आई.एम.ऐ., गाजियाबाद और तक़रीबन 500  डाक्टर्स जन-जागरूकता  रैली निकालेंगे,
4 अगस्त को डॉ संजय जैन जी के नेतृत्व में जैन धर्मार्थ चिकित्सालय कवीनगर में निशुल्क हड्डी से जुडी सभी समस्याओ की जाच होगी ओर उपचार किया जायगा,
डॉ धीरेन्द्र सिंह ( चेयर मैंन सी.एस.आर.सी ) का कहना है की हमारी मुहिम सम्पूर्ण देश को स्वस्थ- बनाने की है इसको ध्यान में रखते हुए 23 राज्यों में 7 दिन तक यही प्रोग्राम्स चलाये जायंगे ,
इसी मोके पर डॉ युवराज शर्मा प्रेसिडेंट (गाजियाबाद ओर्थोपेडिक क्लब) का कहना है की बॉन एंड जॉइंट वीक कार्यक्रम सड़क दुर्घटना के मामलो में काफी गिरावट लायगा ये राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराया जाना चाहिए I
डॉ सौररभ अग्रवाल सक्रेट्री (गाजियाबाद ओर्थोपेडिक क्लब) और  डॉ संजय जैन का कहना है की हम सपनो का शहर गाजियाबाद को स्वस्थ बनाने में ये एक्टिविटी मील का पथर साबित होगी, इस मोके पर डॉ नरेश चन्द्र , डॉ अरुण गुप्ता , डॉ राजीव आनंद, डॉ अपूर्व अग्रवाल भी उपस्थित थे ,
Copyright @ 2019.