राष्ट्रीय (29/07/2015) 
ट्यूरिस्ट बस, ट्रक और ट्राले में जोरदार भिड़ंत
हादसे में बस चालक व परिचालक की मौत
घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया
जयपुर से हरिद्वार जा रही थी ट्यूरिस्ट बस
एनएच 8 पर खरखड़ा के पास हुआ हादसा
रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुई ट्यूरिस्ट बस और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों मे दो की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हे दिल्ली रेफर किया गया है।
घटना आज सुबह उस वक्त हुई जब सवारियों से भरी एक ट्यूरिस्ट बस जयपुर से हरिद्वार जा रही थी। बस जैसे ही खरखड़ा गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे रोडियो से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीमेंट से भरे एक ट्राले को टक्कर मार दी और बस ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि बस चालक शेरसिंह और परिचालक पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अलग अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है जिनमें दो लोगों की नाजुक हालत को देखते हुये उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 
पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे का कारण ट्रक का ओवरलोड और तेज रफ़्तार होना बताया जा रहा है।
Copyright @ 2019.