राष्ट्रीय (29/07/2015) 
हेल्मेट पहनो, जान बचाओ, राष्ट्र बढ़ाओ 'प्रयास' का हुआ आयोजन
यमुनानगर पुलिस प्रशासन ,परिवहन प्राधिकरण एवं ओम सेवा संस्थान की ओर हेल्मेट पहनो, जान बचाओ, राष्ट्र बढ़ाओ 'प्रयास' कार्यक्रम सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत स्थानीय मुकंद लाल नेशनल कालेज में मनाया गया जिसके मुख्यातिथि करनाल मंडल के आईजी हनीफ कुरैशी थे। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. एसएस फूलिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. सतबीर सिंह सैनी, ओम सेवा संस्थान के चेयरमैन सुशील आर्य, पार्षद पवन बिटटू, रामपाल, संगीता सिंघल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, नेतागण व विभिन्न गांवों व शहर के लोग भी उपस्थित थे। 
 करनाल मंडल के आईजी हनीफ कुरैशी ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करते हुए भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम को श्रद्धाजंली अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री कलाम न केवल वैज्ञानिक थे बल्कि वे मानवता के प्रति भी समर्पित थे। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें दो पहिया वाहन चालकों की होती है, क्योंकि अक्सर दो पहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट अपने वाहन चलाते हैं और जब कहीं भी सडक़ दूर्घटना होती है तो वाहन चालक के सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु होती है। उन्होंने कहा कि अक्सर सडक़ दुर्घटना में घायल एवं मरने वाले 22 साल से लेकर 45 साल तक के युवा होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने व सीट बैल्ट का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें स्कूलों में बच्चों के लिए ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए जिससे वे उसके बारे गहनता से विचार करें और उनमें निहित एनर्जी का सही प्रयोग किया जा सकें।
आज का जमाना मोबाइल व इन्टरनेट का जमाना है हमें केवल युवाओं को उनकी एनर्जी के बारे जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने से पूरा परिवार ही बर्बाद हो जाता है। उन्होंने लोगों से बार-बार अपील की कि वे जब भी दो पहिया वाहन चलाए तो हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें और परिवार, नजदीकी, संबंधी व अन्य लोगों को भी हेल्मेट पहने के लिए पे्ररित करें ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ-साथ अब पुलिस विभाग के कर्मचारी भी हेल्मेट का प्रयोग करें। इस मौक पर उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों एवं पुलिस कर्मचारियों को हेल्मेट देकर दो पहिया वाहनों को झंडी देकर रवाना किया। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने पौधारोपण भी किया। 
  
Copyright @ 2019.