राष्ट्रीय (29/07/2015) 
नहरी विभाग ने नहीं डलवाई किसानों के खेत में मिट्टी
कैथल :- पिलनी गांव में टूटी ड्रेन के पानी को गांव में आने से तो प्रशासन के द्वारा रोक दिया गया, लेकिन जिन किसानों के खेतों से मिट्टी उठाकर ड्रेन को बंद किया गया था और प्रशासन द्वारा कहा भी गया था कि जिस किसान के खेत से मिट्टी ली गई है उसके खेत में मिट्टी डलवा दी जाएगी। लेकिन आज तक किसानों के खेतों में मिट्टी डलवाना तो दूर की बात है कोई भी अधिकारी स्थिति देखने तकनहीं आया, जिसकी वजह से किसानों में रोष हैं। जानकारी देते हुए किसान अमृत सिंह, ऋषि पाल ने बताया कि जब गांव में ड्रेन टूटी थी तो प्रशासन के अधिकारी एक्सईन अरविंद कौशिक के कहने पर उन्होंने अपने खेत में से मिट्टी उठवाकर ड्रेन को बंद करवाया गया था और अधिकारियों ने भी उनको मिट्टी वापिस डलवाने का आशवासन दिया था, लेकिन आज तक अधिकारी द्वारा कहीं गई बात सिर्फ आशवासन ही बने हुए है। उन्होंने बताया कि उनके पास पहले ही एक एकड़ भूमि है जिससे वो अपने घर का खर्च चलाते है और वहीं प्रशासन ने धान लगे खेत में से मिट्टी निकाल कर उनकी फसल तो खराब कर दी अब खेत में मिट्टी तो डलवा दे इसी आस के साथ किसान अधिकारियों की राह देख रहे है। उन्होंने बताया कि पहले ही ड्रेन टूटने की वजह से उनकी सारी फसल खराब हो गई और जो थोड़ी बहुत उम्मीद थी वो प्रशासन ने निकाल दी। अब उनके सामने अपने घर का खर्च चालने व अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि का बोझ सिर चढ़ बोल रहा है लेकिन समस्यां का हल कोई नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है वे उनके खेत में मिट्टी डलवाए जिसके बाद वो आगे की सोच अपनी रोजी रोटी का इस्तेमाल कर सकें। नहीं हुई आज तक ड्रेन की मरम्त किसानों ने बताया कि यह ड्रेन वर्ष के मौसम में हर बार टूटती है और हर बार किसानों को अपनी फसलों से हाथ धोना पड़ा है लेकिन इस सब के बावजूद भी प्रशान ड्रेन को ठीक करवाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। किसानों का कहना है ड्रेन के चारों तरफ कांग्रेस घास ने अपना कब्जा किया हुआ है और ड्रेन की हालत भी खस्ता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी मंत्री हलके में आता है तो वे जरूर ड्रेनों की सफाई आदि के लिए भारी रकम देकर जाते है इसके बावजूद भी ड्रेनों की हालत पहले जैसी बनी हुई है। किसानों का कहना है कि यदि पहले की तरह बारिश आती है तो यह ड्रेन फिर से टूट सकती है और किसानों की फसलों को दुबारा खराब कर सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है वे ड्रेन की हालत की तरफ ध्यान दे और इसको मिट्टी के कट्टों द्वारा ठीक करवाए ओर फैले कांग्रेस घास को कटवाएं। जिससे आने वाले समय में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्यां का सामना न करना पड़े। जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए एस.सी. अग्रवाल व एक्सईन अरविंद कौशिक से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं मिला।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.