राष्ट्रीय (29/07/2015) 
रिमांड के दौरान दिल्ली में छिपाए गए महिला से झपटे जेवर पुलिस ने किये बरामद
कैथल :-  नशीली वस्तु सुंघाकर जेवर चुराने वाले एक कुख्यात अंतरराज्जीय चैन स्नैचर गिरोह से पुलिस रिमांड दौरान दिल्ली में छिपाए गए महिला के झपटे गये जेवर बरामद कर लिए, जबकि वारदात में प्रयुक्त गाड़ी पहले ही बरामद की जा चुकी है। काबिले जिक्र है कि नशा सुघांकर वारदात करने वाले इस प्रकार के अपराधियों का मामला सुलझना पुलिस की कड़ी मेहनत का परिणाम है। महिला समेत चारों आरोपी 29 जुलाई को न्यायालय के आदेश अनुसार 12 अगस्त तक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि शहर पुलिस के एएसआई जोङ्क्षगद्र सिंह ने सुल्तानपुरी दिल्ली वासी मनोज कुमार उर्फ मन्नू, रामा व चंद्रभान उर्फ सुरज व महिला देवी वासी नजबगढ़ रोड़ दिल्ली को गिरफ्तार चारों का न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासलि किया है। बता दें कि 11 मई को कुतुबपुर वासी महिला केलोदेवी पत्नी कर्मबीर किसी कार्य से छात्रावास रोड़ पर आई हुई थी, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने उसे बातों में लगाकर अचानक कोई नशीली वस्तु सुंघा दी तथा महिला के बेहोश होने पर आरोपी उसके कानों की बाली व गले का स्वर्ण ओउ्म चुरा ले गये थे। आरोपियों के मकान में छिपाई गई चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली गई है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.