राष्ट्रीय (30/07/2015) 
तेज रफ्तार बसों से हो रही रोज घटनाएं, प्रशासन उदासीन
रायपुर। शहर के विवेकानंद आश्रम, सुंदर नगर, लाखेनगर मार्ग पर इन दिनों भिलाई से दुर्ग की ओर जाने वाली तेज रफ्तार बसों और उनके तेज हार्न से स्थानीय निवासियों में खासी नाराजगी और भय देखने को मिल रहा है। वहीं इन अनियंत्रित बसों से उपरोक्त मार्ग पर रोजाना दुर्घनाएं आम हो चली है, इसके बावजूद प्रशासन का रवैया इस ओर उदासीन बना हुआ है। गौरतलब है कि भिलाई से दुर्ग जाने वाली बसें यात्रियों के लालच में रिंग रोड को छोड़ शहर के अंदर प्रवेश करते हैं। नगर प्रवेश के बाद यात्रियों को अपनी बस में पहले बैठाने की होड़ मंे बस चालक अनियंत्रित रूप से वाहन चलाते हुए आगे बढ़ते हैं। उनके इस तरह के बेलगाम रफ्तार से रोजना दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं तेज हार्न और से लोगों को काॅफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मसले पर स्थानीय नागरिकों ने बस चालकों को रिंग रोड मार्ग के ही प्रयोग करने की बात कही ताकि रोजाना निर्मित समस्याओं का निराकरण हो सके । प्रभावित नागरिकों ने कहा  है कि यदि यातायात विभाग समस्या के निराकरण के लिए कोई भी सकारात्मक पहल नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन कलेक्टर से शिकायत करनी होगी।
Copyright @ 2019.