राष्ट्रीय (31/07/2015) 
नाले में गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत
उत्तर -पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में नाले में गिरने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई, कई घंटो की मशक्कत के बाद बच्चे को नाले से बाहर निकला जा सका, बताय जा रहा की नाले में कूड़ा कचरा इतना बहार हुआ था की गोताखोरों को शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, पानी के ऊपर कचरा इतना अधिक जमा हो गया था की लोग पानी के ऊपर खड़े होकर बच्चे को ढूंढ रहे थे, काफी मशक्कत कर गोताखोरों ने जब कूड़ा हटाया तो बच्चे का शव कूड़े में ही फंसा हुआ मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्ट-मार्टम के लिए गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भेज दिया हैं और मामलें की जांच शुरु कर दी हैं,
दरसल 10 साल का अंशु वेलकम इलाके में अपनी मां के साथ रहता था, गरीबी के कारण मां नाले के ऊपर पुल पर बैठ कर आनें जाने वालों सें भीख मांग कर गुजारा करती हैं, दोपहर को लड़का किसीदूसरे लडके के साथ पुल पर खेल रहा था, तभी वह अचानक नाले में गिर गया जिसके बाद दूसरे बच्चे ने उसकी मां को बताया जिसके बाद उसनें शोर मचाया तो काफी भीड जमा हो गई, मौके पर फ़ौरन पुलिस और दमकल के साथ अन्य बचाव दल पहुंच गए, नालें में कूडा अधिक होने के कारण बचाव दल राहत कार्य सही से नही कर पाया
लोगों की माने तो सरकार हर साल करोडों रुपया इन नालों की सफाई में दिखाती हैं, यें नालें इसी तरह कूडे से ढके होते हैं, यही वजह रही कि नालें में कूडा होइन के कारण बचाव कार्य तेजी से नही पाया और बच्चे की जान नहीं बच पाई
Copyright @ 2019.