राष्ट्रीय (31/07/2015) 
लाखों खर्च करने के बावजूद नहीं हो सकी नालों की सफाई
रेवाड़ी । सरकार भले ही प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करने के दावे करते नहीं थक रही हो, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी हैं कि आज भी सरकार की नीतियों को पलीता लगाने में पीछे नहीं हैं। बारिश का मौसम सिर पर है मगर अभी तक रेवाड़ी शहर के नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका है और तमाम नाले गंदगी से लबालब भरे पड़े हैं।
जी हां, तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस कदर नालों में गंदगी जमा है और नालों के आसपास पड़ा कचरा सरकार व प्रशासन द्वारा किए जाने वाले सफाई अभियान के तमाम दावों की पोल खोल रहा है। ऐसा नहीं है कि इन नालों में दिखाई दे रही ये गंदगी अभी जमा हुई है। पिछले कई वर्षों से इन नालों का यही हाल है और शहर का ऐसा कोई नाला नहीं जो कि इस समस्या से अछूता हो। असली नजारा तो बरसात के दिनों में देखने को मिलता है जब पूरा शहर पानी-पानी हो जाता है और लोग अपने घरों से निकलते वक्त ये सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर जाएं तो कहां जाएं। बारिश के दिनों में शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रह जाता जहां भारी मात्रा में जलभराव न हो। 
नगर परिषद के अधिकारी जहां आज भी लगातार नालों की सफाई कराने की बात करते नहीं थक रहे वहीं लोग प्रशासन के इन दावों को सिरे से नकार रहे हैं। लोगों का कहना है कि वर्षों से उन्होंने इन नालों की सफाई होती देखी ही नहीं है और बहरहाल स्थिति यह है कि इन नालों से भयंकर दुर्गंध भी आने लगी है, जिससे अब उनका जीना ही दुश्वार हो चला है। 
अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम को देखते हुए नगर परिषद द्वारा अधिकांश नालों की सफाई कराई जा चुकी है और उनका यह भी जारी है। आने वाले दिनों में सभी नालों की सफाई करवा दी जाएगी। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इन नालों की सफाई करवा पाएगा या फिर हर साल की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।
Copyright @ 2019.