राष्ट्रीय (31/07/2015) 
सप्त कोसीय परिक्रमा में उमडा भक्तो का सैलाब
मथुरा के गोवर्धन में श्रदालुओ का शैलाब उमड़ रहा, और भक्तो का काफिला रुक नहीं रहा है लोग कतार लगा कर गिराज महाराज के जय कारे लगाकर गिराज महाराज के दर्शन कर रहे रहे है ।
जी हां हम बात कर रहे है गोवर्धन में चल रहे मुड़िया मेले की जहा भक्त दे रहे है सप्त कोसीय परिक्रमा और कर रहे भजन कीर्तन चले जा रहे है थजुर जी की जय करते करते ना धुप का डर ना भीड़ का डर बस एक ही धुन गिराज महाराज की जय मुड़िया का मेला करोड़ी मेला भी कहलाता है यहाँ लाखो श्रद्धालु परिक्रमा करने आते है यह भक्त परिक्रमा लगाकर बसो पर चढ़कर सवारी करते है जब की अगर प्रसासन की बात करे तो इस बार की व्यवस्ता काफी हद तक ठीक रही है जब की मेलें में 1300 बसोंका संचलान किया गया है वहीं मथुरा के जिलाधिकारी का कहना की इस मेले की तयारी हमने पहले से ही कर रखी थी पार्किंग जगह की गई थी बिजली और पानी की हर जगह व्यवस्था की गई है ना जाम लगने दिया जायेगा और सभी अधिकारिओ को समय समय पर अलर्ट किया जा रहा है पिछले साल की अपेक्षा इस बार कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है हरजगह बैरिकेटिंग लगाई हुई है बस को 3 किलो मीटर पहले रोका जा रहा है मथुरा की तरफ से आने बाली बसे सोंख होते हुए वापिस जा रही है।
मदन सारस्वत मथुरा
Copyright @ 2019.