राष्ट्रीय (31/07/2015) 
लाखो रुपए एंठने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
कैथल :- किशोर को क्रिकेट सट्टा बुकिज जाल में फांसकर षड्यंत्र व धोखाधड़ी पुर्वक लाखो रुपए एंठने के मामले में वांछित एजेंट को सीआईए टू पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके हिस्से आई 50 हजार रुपए नगदी बरामद कर ली है। आरोपी शुक्रवार को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने व्याकप जानकारी देते हुए बताया कि माता गेट कैथल वासी धर्मपाल की शिकायत पर 21 जुलाई को थाना शहर में दर्ज मामले अनुसार विकाश कालड़ा नामक व्यक्ति ने उसके साढ़े 17 वर्षीय पुत्र को षडय़ंत्र के तहत अपने जाल में फांस लिया। आरोपी ने वर्ष 2015 दौरान उसे क्रिकेट सट्टा खिलाना शुरु कर दिया, तथा बुकीज राजकुमार व चेतू के साथ सांठगांठ करके हार का भय दिखाकर षडय़ंत्र व धोखाधड़ी पुर्वक 13 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी और नगदी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। सीआईए टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में मामले की जांच एएसआई राजकुमार ने करते हुए मन्नत होटल से आरोपी विकाश वासी शीतल महौल्ला बिहाइंड मन्नत होटल कैथल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जा से उसके हिस्से आई कमीशन की 50 हजार रुपए नगदी बरामद कर ली गई तथा वारदात में लिप्त राजकुमार उर्फ राजू व चेतू वासीयान कैथल आदी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.