राष्ट्रीय (02/08/2015) 
सुबह की शेर के साथ साथ लोगो की समस्याए सुनते है CPS राणा
आम के आम गुठलियो के दाम यह मुहावरा सी पी एस श्याम सिंह राणा पर सत्यापित होता नज़र आ रहा है क्योकि सुबह की सैर के साथ साथ वे अपने विधान सभा क्षेत्र के हल्के रादौर के गाँव में जाते है और उस गाँव की समस्या को लोगो दवरा सुनते है जो की एक नया तरीका है क्योकि इससे सैर भी हो जाती है और उस गाँव की समस्या का भी पता चल जाता है, और जो  समस्या होती है उस समस्या को उससे सम्बन्धित विभाग को अवगत करवा देते है, और जिससे  विभाग उस समस्या पर तुरंत प्रभाव से कार्य करते है,
सी पी एस श्याम सिंह राणा ने बताया कि यह प्रकिया पिछले 20 दिनों से चली आ रही है जिसमे उन्होंने लगभग 70 गाँवो में जा चुके है, उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से सड़क दरबार जैसा ही है  क्योकि हम सुबह 10 किलो मीटर की सैर करते है और इस  दौरान हम अपने  कार्यकर्ताओ से भी मिल जाते है और सुबह के समय लोग भी सैर करते है उनसे भी मुलाकात हो जाती है और उनकी जो समस्या होती है जैसे  बिजली की , पानी , सड़क टूटी हुई है हम उसकी फोटो लेकर उस अधिकारी के व्हाट्सऐप में डाल देते है जिससे उस अधिकारी को उस समस्या के बारे में जानकारी मिल जाती है और समस्या का निपटारा जल्दी हो जाता है,
सी पी एस श्याम सिंह राणा सुबह की सैर  के साथ साथ वे अपने विधान सभा क्षेत्र के हल्के रादौर के गाँव मै जाते है और उस गाँव की समस्या को सुनते है, उन्होंने कहा की हम इस मुहीम को हम प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी द्वार चलाई गई योजना स्वच्छ भारत से जोड़ेंगे, और जब लोगो से इस मुहीम के बारे में पूछा गया तो लोगो ने इस मुहीम की तारीफ की और कहा की इस से पहले कोई भी विधायक हमारे गाँव नही आया है, लोगो ने  सी पी एस बने श्याम सिंह राणा की इस मुहीम की तारीफ की है,
Copyright @ 2019.