राष्ट्रीय (02/08/2015) 
29 अगस्त को मनाया जाएगा मेजर ध्यान चंद दिवस
नई दिल्ली - हरियाणा ओलंपिक संघ की आज हरियाणा भवन में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता हरियाणा एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष व सांसद चौधरी धर्मबीर ने की। इस अवसर पर हरियाणा ओलंपिक संघ के आर्गेनाइजर सचिव व समन्वयक सुनिल भारद्वाज को नियुक्त किया गया।  बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चौधरी धर्मबीर ने बताया कि हरियाणा ओलंपिक संघ के स्पेशल जर्नल बोडी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में मेजर ध्यानचंद दिवस 29 अगस्त को भिवानी में मनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 'हरियाणा राज्य स्तरीय खेल का आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक गुडग़ांव में आयोजित किए जाएंगे। 
चौधरी धर्मबीर ने बताया कि राज्य में सात खेलों की राज्य स्तर के अकादमी संबंधित एसोसिएशन से मिलकर बनाई जाएंगी जिनमें खिलाडिय़ों के रहने, खाने और पढ़ाई का प्रबंध किया जाएगा। जिन खेलों को चुना गया है नामत:  फुटबॉल, नेटबॉल, तैराकी, चेस, जूडो, महिला कबड्डी व जिमनास्टिक  शामिल है। 
सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खेल मंत्री अनिल विज द्वारा बनाई गई खेल नीति की प्रशंसा की एवं कहा कि इस खेल नीति के सार्थक परिणाम मिलेंगे तथा हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 
चौधरी धर्मबीर ने कहा कि शिक्षा, पंचायत व खेल विभाग के मंत्रियों का सहयोग लेकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इन विभागों के खेल कलेंडर को हरियाणा ओलंपिक संघ के खेल कलेंडर से मिलाकर तैयार कराएंगे ताकि सभी प्रतिभागियों को एक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। 
इस बैठक में हरियाणा ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल एसोसिएशन के प्रधान व पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक परमवीर राठी, उप प्रधान हरिओम कौशिक, संयुक्त सचिव सज्जन कुमार ने भी बैठक में अपने सुझाव से अवगत कराया।  
Copyright @ 2019.