राष्ट्रीय (10/08/2015) 
भारत छोडो आंदोलन की 73 वीं सालगिरह पर शहीदों को श्रद्धासुमन
दिल्ली- लवर्स आॅफ इंडिया के तत्वावधान में आज बरवाला, रोहिणी में भारत छोडो आंदोलन की 73 वीं सालगिरह के अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। अपने संबोधन में लवर्स आॅफ इंडिया के अध्यक्ष दयानंद वत्स ने कहा कि देष की आजादी की लडाई में महात्मा गांधी, लाल बहादुर षास्त्री सहित हजारों ज्ञात और अज्ञात देश भक्तों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। स्वतंत्रता आंदोलन के अमर सेनानियों के तप और त्याग का इससे बडा कोई उदाहरण हो नहीं सकता।
वत्स ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोडो आंदोलन के बाद भारत को मिली आजादी के 68 साल गुजर जाने के बावजूद देश और समाज में व्याप्त असमानताओं और विषमताओं के कारण भ्रष्टाचार,जातिवाद और सांप्रदायिक विद्वेष बदस्तूर जडें जमाए हुए हैं। हमें आज के दिन यह संकल्प लेना होगा कि सभी देषवासी एक समतामूलक समाज और मजबूत भारत देष के नव-निर्माण के लिए अपना योगदान देंगें।
-दयानंद वत्स 
Copyright @ 2019.