राष्ट्रीय (11/08/2015) 
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में गिरा निर्माणाधीन गोदाम
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके बुड्पुर के खेतो में सैकड़ो अवैध गोदाम बन चुके है और निर्माण भी जारी है और इस गोदाम की एक मंजिल बन चुकी थी दूसरी मंजिल का लेंटर जारी था बीती रात उपर का निर्माणाधीन लेंटर नीचे आ गिरा और कई मजदूर नीचे दब गये , जिसमें दबने के कारण 15 लोग घायल हो गए। घायलो को मलबे से निकालकर नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी मलबे को हटाने का काम जारी है., वहीं हास्पिटल में भर्ती 15 लोगो में से एक की मौत हो गई, 
हास्पिटल के CMO डाॅ. मनोज  ने बताया कि बिल्डिंग गिरी है ..15 मरीज हमारे पास आ चुके है.. बाकी और आने की सम्भावना है अस्पताल इलाज के लिए तैयार है . जो आये है इनको इंजरी काफी है ...
फिलहाल रेस्क्यू काम जारी है और मरने वालो का आकंडा बढने की संभावना है पर इस तरह के अवैध गोदामों के मामले में जिम्मेदारी अधिकारियो पर कारवाई होनी चाहिए पर अभी तक निगम , दिल्ली सरकार और पुलिस किसी ने भी सम्बन्धित अधिकारी पर कोई कारवाई नही की है।
अनिल अत्री दिल्ली 
Copyright @ 2019.