राष्ट्रीय (04/02/2016) 
हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
नई दिल्ली नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के सदस्य बी.एस.भाटी ने हिन्दी प्रतियोगिताओं के 65 विजेताओं को कनवेशन सेटर में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया । इस अवसर पर पालिका परिषद् केे सभी वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
परिषद के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस से पूर्व राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । इस दौरान हिन्दी भाषण, हिन्दी टिप्पण/आलेखन, निबन्ध, काव्य-पाठ एवं सुलेख की प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी । इन प्रतियोगिताओं में लगभग 1000 से अधिक विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया ।
प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 4000 रूपये, 3000 रूपये और 2000 रूपये की नकद राशि प्रत्येक विजेता को प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में पाॅंच-पाॅंच विजेताओं को 500 रूपये नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किये गये । प्रत्येक विजेता पुरस्कार राशी के साथ एक प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इस समारोह में उपस्थित पालिका परिषद् के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये श्री बी.एस.भाटी ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् एक नगर निकाय है जो सीधा जनता से सम्पर्क करता है इसलिए पालिका परिषद् के सभी कर्मचारियों को जनता की भाषा में ही कार्यालय का काम करना चाहिए । उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे बिना किसी हिचक के अपना कार्य हिन्दी में करें ।
Copyright @ 2019.