राष्ट्रीय (24/02/2016) 
निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ अभिभावक एकता मंच का प्रदर्शन

फरीदाबाद : हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने एक विशाल आक्रोश रैली निकाल कर, निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त चंद्रशेखर सिंह को एक ज्ञापन सौपा और निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों की माने तो, निजी स्कूलों के संचालक जिला प्रशासन की मिलीभगत से अभिभावकों को लूट रहे हैं।

दरअसल निजी स्कूलों के मनमानी और किए जा रहे लूट खसौट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एकता मंच के संरक्षक सुभाष लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के ज्यादातर निजी स्कूलों के संचालक बच्चों के पढाई के ऊपर पर कम ध्यान देते हैं और उनसे मनमानी फीस वसूलने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इस बाबत उन्हें काफी शिकायतें अभिभावकों की ओर से मिल रही थी, जो कानूनी तौर पर बिल्कुल गलत हैं। इस बाबत आक्रोश रैली के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि उन्हें उम्मीद हैं, कि जिला प्रशासन ऐसे निजी स्कूल वालों के खिलाफ अपनी कार्यवाही जरूर करेगी।

Copyright @ 2019.