राष्ट्रीय (24/02/2016) 
सोलर पार्क पावर प्लांट लगाने की योजना शुरू
कैथल :- अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि अक्षय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा सोलर पार्क पावर प्लांट लगाने की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत पंचायती भूमि पर सोलर पार्क पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। सरकार द्वारा इस पंचायत भूमि पर सोलर ऊर्जा पार्क (पॉवर प्लांट) विकसित करने वाले निवेशकों को 25-30 साल से अधिक वर्षों तक लीज पर दिया जाएगा। जिसका सोलर रिनयूएबल प्रचेज ऑब्लीगेशन के तहत सरकार से इकरार नामा होगा। उन्होंने बताया कि ऐसी ग्राम पंचायतें, जिसके पास पंचायती जमीन उपलब्ध है या कोई संस्था व किसान जो अपनी जमीन सरकार को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने हेतू ठेके पर देना चाहती है, वो ग्राम पंचायत, संस्था व किसान अपना प्रस्ताव लेकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय कमरा नंबर 205 में संपर्क कर सकता है।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.