राष्ट्रीय (24/02/2016) 
अविश्वास की भावना को विश्वास की भावना में बदलने का प्रयास करेंगे - पुलिस आयुक्त
कैथल :- पुलिस आयुक्त अंबाला पंचकुला  ओपी सिंह ने कहा कि शिक्षक का छात्र के जीवन निर्माण तथा उसके दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए शिक्षक छात्रों में रचनात्मक एवं नई खोज करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है, इसलिए हमें 21वीं सदी के अनुरूप युवाओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए एक दोस्त की तरह व्यवहार करना होगा, ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सके। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह आज स्थानीय आरकेएसडी कालेज के हॉल में जिला के विभिन्न सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सद्भावना सभा में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों की हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी तथा उन्हें सही दिशा में ले जाने के लिए तैयार करना होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारी संस्कृति विपरित परिस्थितियों में संयम से काम लेने की रही है।
उसी अनुरूप प्रशासन ने सीमित साधनों से सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखकर जान-माल की हानि होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। उपायुक्त निखिल गजराज ने कहा कि जहां आम आदमी हर चीज को व्यवसाय के नजरिए से देखता है, वहीं शिक्षक हर चीज को अलग नजरिए से देखने की क्षमता व योग्यता रखता है। हाल में हुए घटनाक्रम में हमारे सामाजिक ढांचे के साथ छेड़छाड़ हुई है। सामाजिक ढांचा हमारी संस्कृति में हमेशा से मजबूत व प्रेम का रहा है।
शिक्षक समाज की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का दृष्टिकोण सकारात्मक रूप से विकसित करने के साथ-साथ सामाजिक वातावरण को विपरित परिस्थितियों में नियंत्रित व संतुलित करने का प्रयास करना चाहिए।  निखिल गजराज ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा वर्ग है, जो हर पहलु में गलत व ठीक परखने की क्षमता के साथ उनके भविष्य को उचित वातावरण देकर निखारता है। उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रम में हमारे दिलो दिमाग पर अविश्वास की भावना पैदा हुई है, इस अविश्वास की भावना को विश्वास की भावना में बदलने का प्रयास करेंगे।उपायुक्त ने कहा कि समाज में अच्छे लोगों के साथ-साथ बुरे लोग भी हमेशा से रहे है। कई बार पड़ौसी हमारे लिए अच्छे विचार नही रखता, ऐसी परिस्थितियों में पडौस को ठीक रखने के लिए हम क्या प्रयास कर सकते हैं, इस बारे में हमें सोचना होगा। हरियाणा प्रदेश हमेशा से आर्थिक रूप से विकसित होने के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी विकसित रहा है, लेकिन सामाजिक तौर पर इतना विकास नही हो पाया, जितने विकास की हम अपेक्षा करते हैं। इस समाज के ताने-बाने को मजबूती प्रदान करके सामाजिक विकास की दिशा में हर संभव प्रयास करना ही हम सभी का ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है, इसलिए इस राष्ट्र के सामाजिक विकास की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उपायुक्त ने हाल के घटनाक्रम में भारतीय सेना के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने हमेशा हर चुनौती में जन सेवा में अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाया है। उन्होंने इस कार्य के लिए समारोह में मंच पर उपस्थित कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित आर अवस्थी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के कारण जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था को कायम करने में महत्वपूर्ण योगदान मिला। अतिरिक्त उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का आधार हैं। शिक्षकों का किसी भी प्रकार की परिस्थितियों में सामाजिक ढांचे को मजबूत करने में सर्वाधिक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर विश्वास की जो कमी आई है, उस विश्वास को कायम करने में शिक्षक अपना योगदान दें। शिक्षक सद्भाव व भाईचारे का समाज फिर से गठित करने में अपने कर्तव्यों को निष्ठा से पूरा करें। जिला शिक्षा अधिकारी डा. अशोक कुमार ने भी सद्भावना सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी, एसडीएम मनदीप कौर, नगराधीश नवीन आहुजा, कालेज प्रिंसिपल ओपी गर्ग, उप जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, प्रो. शमशेर ढुल, प्रिंसिपल सुरेश गुलशन व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसिपल उपस्थित थे।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.