राष्ट्रीय (25/02/2016) 
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने एससीआरबी का किया उद्घाटन
दिल्ली :- 25 फरवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने एससीआरबी (स्टेट क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो) का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने ई-वेब सर्विसेज की शुरूआत करते हुए दिल्ली की जनता को नया उपहार दिया तथा कहा कि अब पुलिस को झूठे कागज काले करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा दिल्ली की जनता को अब अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए थानों की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पुलिस में पारदर्शिता आएगी तथा जनता को अब किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं होगी । पुलिस आयुक्त ने कहा कि चोरी जैसी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए थाने में तैनात पुलिसकर्मी आनाकानी करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब कोई भी व्यक्ति आॅनलाईन के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति थाने में शिकायत लेकर उम्मीद के साथ जाता है और वह पहले से ही परेशान होता है यदि उस व्यक्ति को अगर दिल्ली पुलिस भी परेशान करे तो यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है। दिल्ली पुलिस का सदैव यह प्रयास रहा है कि दिल्ली की जनता को मूलभूत सुविधाएं दी जाए। बस्सी ने अपने विभाग के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो पुलिस थाने में आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करें। इस मौके पर दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई ई-वेब सर्विसेज की विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने कई सारे एप्प को लांच किया है जिनमें वाहन चोरी एप्प, लाॅस्ट एण्ड फाउंड रिपोर्ट इत्यादि शामिल है, जिसे जनता ने काफी पसंद किया है तथा इसका अधिक इस्तेमाल हो रहा है।
Copyright @ 2019.