राष्ट्रीय (26/02/2016) 
आरएसएस नेता के बेटे की नहर में डूबने से संदिग्ध मौत, शहर में फैली सनसनी
शव बरामदगी हेतु सर्च अभियान जारी
नहर किनारे मिली बाइक व कपड़े

रेवाड़ी। रेवाड़ी के प्रमुख आरएसएस नेता व फर्नीचर कारोबारी के बेटे के नहर में डूबने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। उसकी मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। 5 घंटे की तलाशी के बाद भी गोताखोरों को उसका शव नहीं मिला था। नहर के किनारे पर मृतक की बाइक व कपड़े भी मिले हैं। इस दर्दनाक हादसे की सूचना पाते ही आएसएस व भाजपा के अनेक लोग नहर पर पहुंच गए।
खबरो के अनुसार नगर के रेलवे रोड पर आरएसएस नेता ओमप्रकाश राजपाल का फर्नीचर का बड़ा कारोबार है और उनकी गिनती आरएसएस के कर्मठ कार्यकर्ताओं में होती है। वे सेवा भारती व विद्यालयों की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उनका 40 वर्षीय पुत्र राजन राजपाल भी अपने पिता के साथ कारोबार में लगा हुआ था। शहर में शुक्रवार को पंजाबी समाज द्वारा जाट आंदोलन के उपद्रवियों के खिलाफ अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया था। राजपाल के प्रतिष्ठान भी बंद थे। परिजनों के अनुसार राजन कटिंग कराने हेतु घर से बाइक पर निकला था। वह भोजन के समय तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। उसकी तलाश की गई तो उसके मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू नहर के पास मिली। तत्पश्चात परिजनों ने वहां जाकर तलाश की तो नहर के किनारे पर उसकी बाइक व कपड़े पड़े मिले। इसकी सूचना तत्काल सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर राजन की पानी में तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पानी के बहाव में एक बार शव को देखा गया, लेकिन गोताखोर उसे बरामद नहीं कर सके। 5 घंटे की तलाशी के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ और शाम 7 बजे तक सर्च अभियान चल रहा था। आरएसएस व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता सूचना पाकर मौके पर जमा हो गए। थाना मॉडल टाउन, थाना सदर व थाना शहर के तीनों प्रभारी भी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर डटे हुए थे। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि राजन की नहर में डूबने से मौत हुई है या आत्महत्या की है। परिजनों को यह मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है। शव मिलने व पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
Copyright @ 2019.