राष्ट्रीय (27/02/2016) 
अंतरक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2016 के विजेता बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा अंतरक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2016 के विजेता बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप-महापौर आशा सिंह, स्थायी समिति की अध्यक्षा लता गुप्ता, नेता सदन राम नारायण दूबे, नेता विपक्ष वरयाम कौर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा उषा देवरानी शास्त्री, शिक्षा समिति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा सत्या शर्मा, आयुक्त मोहनजीत सिंह, अतिरिक्त आयुक्त-प्प्प्ए विवेक पांडे के अतिरिक्त काफी संख्या में स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया।
स्थायी समिति की अध्यक्षा, लता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि निगम द्वारा यहां के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाता है। उन्होने कहा कि निगम विद्यालयों में शिक्षा एवं संस्कार दोनों की शिक्षा दी जाती है। गुप्ता ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों एवं उनके शिक्षकों को बधाई दी।
नेता सदन, रामनारायण दुबे ने विजता बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिक्षा समिति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा, सत्या शर्मा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदैव प्रयत्नशील रहता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद दिया।
कार्यक्रम में आयुक्त, मोहनजीत सिंह ने पुरस्कार विजेता एवं उनके शिक्षकों को बधाई दी। उन्होने कहा कि आज के सूचना तकनीक के युग में खेल के मैदान उपेक्षित हो रहे है। उसका स्थान मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर आदि ने ले लिया है। उन्होने कहा कि सूचना तकनीक का बच्चों के हित के लिए बेहतर प्रयोग किया जाना चाहिए व बच्चों का रूझान खेलों की तरफ मोड़कर उनकी ऊर्जा को रचनात्मक रूप से व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में एकल एवं टीम खेल प्रतियोगिता जैसे दौड़, बाधा दौड़, डिस्क थ्रो, थ्रो बाॅल, ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती आदि में अंतरक्षेत्रीय स्तर पर विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
Copyright @ 2019.