राष्ट्रीय (27/02/2016) 
मीनाक्षी लेखी ने लक्ष्मीबाई नगर मार्केट में सफाई कर्मचारियों के लिए रौल काॅल सेंटर का उद्घाटन किया
सफाई कर्मचारियों की वार्षिक आधार पर नियमित स्वास्थ्य जाॅंच होगी

नई दिल्ली :- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् क्षेत्र की लक्ष्मीबाई नगर मार्केट में आज प्रातः सफाई कर्मचारियों के लिए रौल काॅल सेंटर का उद्घाटन करने के उपरान्त बोलते हुए क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में ऐसे 67 केंद्रों का निर्माण नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष नरेश कुमार भी उपस्थित थे।
लेखी ने कहा कि पहले चरण में ऐसे 35 रौल काॅल सेंटर नई दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सफाई कर्मचारियों की सुविधाओ के लिए बनाए जा रहें हैं । जिनमें से आज प्रातः सात रौल काॅल सेंटर का उद्घाटन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर, सदस्य बी.एस.भाटी, अब्दुल राशिद अंसारी, पालिका परिषद् सचिवचंचल यादव, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विजय कुमार, दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष राजु सरशार और पालिका परिषद् सदस्य डाॅ. अनिता आर्या ने क्रमशः यशवंत प्लेस, सत्य मार्ग, सिंधिया हाउस, हैली लेन, अंली गंज, सफदर हाशमी मार्ग, रंजीत सिंह फलाईओवर पर किया ।
लेखी ने इस अवसर पर बताया कि इन रौल काॅल सेंटरों में सफाई कर्मचारियों के लिए सभी प्रकार की नागरिक सुविधाएं और सामुदायिक सेवाए उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कर्मचारियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी हो सके और वे सब मिलकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए लगन पूर्वक कार्य कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि ये केंद्र कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी गतिविधियाॅं भी चलाएगें।

लेखी ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् अपने 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी सफाई कर्मचारियों की नियमित आधार पर निशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य जाॅंच करवाएगी इससे पालिका परिषद् के 14 सफाई सर्कलों में कार्यरत 2800 कर्मचारियों को  लाभ मिलेगा । इस योजना का उद्देश्य यह है कि सफाई कर्मचारियों को स्वयं को स्वस्थ्य बनाए रखने का अवसर मिले और वे अपनी पूर्ण कार्य क्षमता के अनुसार नई दिल्ली को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर सके ।
Copyright @ 2019.