राष्ट्रीय (27/02/2016) 
भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला
एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम 7 बजे से वोमीरपुर (ढाका) मे खेला जाएगा, भारत-पाक के बीच लंबे समय बाद हो रहे मैच को लेकर प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस एशिया कप में भारत-पाक पहली बार आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों से विरासत जुड़ी है, जबकि इन मुकाबलों पर दोनों पड़ोसी देशों की बीच की राजनीति का भी असर पड़ता है। फार्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं जिनमें से पांच मैच में भारत ने बाजी मारी है जब 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में उसने पाकिस्तान को अंतिम ओवर में पांच रनों से हराया था। नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले इसी टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भिड़ी थीं, जहां भारत को सात विकेट से जीत मिली थी। अब देखने वाली बात होगी क्या भारत की टीम पाकिस्तान को मात दें पाएगी।

दोनो टीमों के खिलाडी : 
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह।
 
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शारजील खान, उमर अकमल, शोएब मलिक, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हरफान, मोहम्मद समी, वहाब रियाज, अनार अली, इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम।
Copyright @ 2019.