राष्ट्रीय (28/02/2016) 
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चिरंजीव राव के संबोधन पर भड़की सभा
रेवाड़ी।पंजाबी समाज के आह्वान पर आज रेवाड़ी में 35 बिरादरी की महासभा आयोजित की गई। नेहरू पार्क में आयोजित इस महासभा में 35 बिरादरी के सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया। महासभा में जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार को 35 बिरादरी के लोगो ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पिछले दिनों आरक्षण की आड़ में प्रदेश में हुए हिंसक आंदोलन के दौरान लूटपाट, आगजनी, दुराचार जैसे कृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। 
महासभा के दौरान जैसे ही पूर्व बिजली मंत्री के बेटे व यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चिरंजीव राव ने अपना संबोधन शुरू किया तो वहां मौजूद लोग भड़क गये और लोगो ने यह कहकर उनका विरोध शुरू कर दिया कि ये कोई राजनीतिक मंच ना होकर 35 बिरादरी की बैठक है और राजनीति से जुड़े लोगों को यहां बोलने की इजाजत नही है। 35 बिरादरी के आम लोग ही कोई फैसला लेंगे। वहीं 35 बिरादरी के पक्ष में जमकर जिंदाबाद के नारे भी लगे। मगर कुछ लोगो के समझाने पर हंगामे को शांत कराया गया। इस मौके पर रेवाड़ी के विधायक रणधीर कापड़ीवास, इनैलो नेता सतीश यादव सहित अन्य कई राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मौके पर चिरंजीव राव ने कहा कि आरक्षण की आड़ में एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा किये गये इस घिनोने कृत्य ने 35 बिरादरी के भाईचारे को बिगाड़ने का काम किया है। यूथ कांग्रेस इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जिस भी पार्टी के नेता ने आरक्षण की इस आग को बढ़ाने का काम किया है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। उन्होंने हिंसक आंदोलन के दौरान शहीद राव तुलाराम को खंडित करने की भी कड़ी निंदा की और कहा कि जिन उपद्रवियों ने ऐसा कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। अगर सरकार द्वारा उपद्रवियों को मुआवजा या शहीद का दर्जा दिया गया तो यूथ कांग्रेस इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उपद्रवियों को शहीद का दर्जा दिया तो यूथ कांग्रेस 35 बिरादरी के साथ खड़ी है। 
महासभा में निर्णय लिया गया कि अगर 15 मार्च तक सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा नही दिया तो 17 मार्च को पूरा हरियाणा बन्द किया जायेगा।
Copyright @ 2019.