राष्ट्रीय (29/02/2016) 
रादौर में 35 बिरादरी के लोगो का चुनाव में किसी भी जाट प्रत्याशी को वोट न देने का एलान, रोष स्वरूप बाजार बंद कर निकाला रोष मार्च
जाट आरक्षण को लेकर हुए बवाल के बाद हरियाणा में नॉन जाट समुदाय काफी खफा नजर आ रहा है जिसके चलते प्रदेशभर में नॉन जाट के लोगो द्वारा जगह जगह रोष मार्च निकालकर उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की जा रही है। रादौर में भी आज नॉन जाट समुदाय के लोगो ने रादौर में किसी भी जाट उम्मीदवार को चुनाव में वोट न देने का निर्णय लिया।
हरियाणा में जाट आरक्षण में उपद्रवियों द्वारा मचाए गए बवाल के बाद 35 बिरदारी के लोगो का गुस्सा सातवे आसमान पर है। आरक्षण की इस आग में उपद्रवियों ने सम्पन्ति के साथ साथ लोगो में जातिगत भाईचारे को भी काफी प्रभावित किया है। जिस कारण नॉन जाट समुदाय के लोग जगह जगह रोष मार्च निकाल अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रादौर में 35 बिरादरी से जुड़े लोगो ने रादौर में किया गया बंद का आह्वाहन पूर्णत सफल रहा , व्ही लोगो ने बाजारों में रोष मार्च निकाला। रोष मार्च के बाद लोगो ने चुनाव में जाट उम्मीदवार को वोट न देने का फैसला लिया। और उपद्रवियों की सम्पन्ति कुर्क कर प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही लोगो ने सांसद राजकुमार सैनी को जेड प्लस सिक्योरटी दिए जाने की  मांग भी की। 
Copyright @ 2019.