राष्ट्रीय (01/03/2016) 
भाजपा व समर्थक विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव
लोकतंत्र में मांगों को लेकर आंदोलन होते ही रहे हैं, लेकिन जब किसी आंदोलन में लूटपाट, हिंसा जुड़ जाए तो उससे पूरा आंदोलन ही बदनाम हो जाता है। आंदोलन के समय हुई लूटपाट, आगजनी, हिंसा की विधायक दल घोर निंदा करता है। इस पूरे आंदोलन में संलिप्त व्यक्तियों और उनके सूत्रधारों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड मिले और इन सारी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच हो साथ ही जिनका नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा जल्द से जल्द मिले। आंदोलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की संलिप्तता व उकसाने की बात जगजाहिर हो गई है, यह बात शर्मनाक राजनीतिक षडयंत्र की ओर इशारा करती है।
इस आंदोलन में हुई दुखद घटनाओं के कारण हरियाणा का बहुत नुकसान व बदनामी हुई है, इसकी भरपाई समाज के सभी वर्ग आपस में मिल जुलकर व विश्वास बहाली के साथ शासन का सहयोग करें, ऐसा आग्रह विधायक दल के सभी सदस्य करते हैं। बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन देने का निर्णय लिया है, साथ ही विधायक दल ने प्रदेश के सभी लोगों, पंचायतों, औधोगिक घरानों, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं से राहत कोष में दिल खोलकर सहयोग करने की अपील की है। इसके माध्यम से प्रदेश में आपसी सौहार्द की भावना को भी बल मिलेगा।
सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उनके साथ मजबूती से खड़े  होने का संकल्प लिया।।
Copyright @ 2019.