राष्ट्रीय (01/03/2016) 
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई 12वीं की पहली परीक्षा
निर्माणाधीन सड़क के कारण परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी परेशानी
हाइवे व तंग रास्तों से देरी से सेंटर पहुंचे अनेक परीक्षार्थी 
एक हजार परीक्षार्थियों वाले सेंटर केंद्रीय विद्यालय के बाहर चल रहा है निर्माण कार्य
परीक्षा से पहले प्रशासन ने नही निकाला कोई वैकल्पिक मार्ग
रेवाड़ी। आज से शुरू हुई सीबीएसई 12वीं की पहली परीक्षा रेवाड़ी जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के तमाम प्रबंध किये गये थे। मगर एक हजार परीक्षार्थियों वाले सेंटर केंद्रीय विद्यालय के बाहर सड़क का निर्माण कार्य होने के कारण परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और अनेक परीक्षार्थी निर्धारित समय से देरी से सेंटर पहुंचे।
आपको बता दें कि आज से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई हैं और परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तमाम प्रबंध किये गये हैं। मगर आज परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षार्थियों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब एक हजार परीक्षार्थियों वाले सेंटर केंद्रीय विद्यालय के बाहर सड़क का निर्माण कार्य चालू होने के कारण उन्हें हाइवे और दूसरे तंग रास्तों से सेंटर तक पहुंचना पड़ा और ऐसे में कई परीक्षार्थी निर्धारित समय से देरी से सेंटर पहुंचे।
इसे लेकर परीक्षा देने आये छात्रों के अभिभावकों का कहना था कि जब इस मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था तो प्रशासन को इसके लिये किसी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिये थी। दूरदराज से आने वाले कई परीक्षार्थियों और अभिभावकों को तो दूसरे मार्गों की जानकारी तक नही है। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय प्रशासन आमजन की सुविधाओं को लेकर कितना गम्भीर है।
वही जब इसे लेकर सड़क निर्माण से जुड़े लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से बात करनी चाही तो कोई भी कैमरे पर आने को तैयार नही हुआ। 
अब देखना ये होगा कि अगली परीक्षा तक इस सेंटर तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाती है या फिर इसी तरह परीक्षार्थियों को परेशानी से दो चार होना पड़ेगा।
Copyright @ 2019.