राष्ट्रीय (02/03/2016) 
किसान के बेटे ने भूटान में जाकर किया भारत का नाम रोशन

हरियाणा के पाथलीक इलाके के रहने वाले कपिल शर्मा ने कुश्ती में भूटान में जाकर जीता गोल्ड मैडल 15 साल की उम्र में कपिल शर्मा घर पर ही कुश्ती करने लगे थे और अब 21साल की उम्र में कपिल ने भूटान में जाकर जीता गोल्ड मैडल कपिल है किसान के बेटे और इससे पहले भी जीते है और भी मैडल

ये है कपिल शर्मा जो भुटान में जाकर जीत कर लाये है गोल्ड मैडलिस्ट कपिल हरियाणा के पाथलिक नामक गांव के रहने वाले है 15 साल की उम्र में कपिल शर्मा घर पर ही कुश्ती करने लगे थे और अब 21साल की उम्र में कपिल ने भूटान में जाकर जीता गोल्ड मैडल जीता है इस उपलब्धि से पाथलिक के लोगों में काफी खुशी है ।उनका स्वागत करने के लिए आज गांव के लोग इंदिरा गाँधी एअरपोर्ट पहुंचे और कपिल का भव्य स्वागत किया ।

कपिल शर्मा किसान के बेटे हैं और उनके पता भी अपने बेटे की सफलता से काफी खुश हैं उनका कहना है की वो चाहते है की कपिल इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहे साथ ही और भी मेडल जीतें

राकेश सोनी 

समाचारवार्ता 

Copyright @ 2019.