राष्ट्रीय (02/03/2016) 
बजट-2016 एक आदर्श बजट है - प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली।  केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि केन्द्रीय बजट 2016-17 पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत अन्त्योदय के उद्देश्यों के समर्पित बजट है, बजट-2016 उन कल्पनाओं को साकार कर गया है जिनमें भाजपा का हर कार्यकत्र्ता यह उम्मीद रखता था कि इस देश में ऐसा बजट आये जो देश की प्रगति का लाभ अंतिम व्यक्ति के द्वार तक ले जाये। बजट-2016 एक आदर्श बजट है जिसका विरोध सिर्फ विपक्षी राजनीतिज्ञ कर सकते हैं, अर्थशास्त्रियों और आमजनों का प्रिय बजट है।  इस बजट में मोदी सरकार ने प्रयास किया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हो, वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम से कम हो और भारत समग्र विकास की राह पर चल सके।  बजट में बिजली और सड़क देश के विकास में योगदान को समझते हुये सरकार ने इनमें निवेश को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि मजबूत मूलभूत सुविधायें देश में धनश्रजन में सहायक होंगी और उसी राह पर वित्त मंत्री जेटली ने काम किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का स्वागत किया और अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि बजट 2016 एक ऐसा बजट है जिसने समाज के हर वर्ग को छूते हुये भी किसी वर्ग को कोई बड़ी शिकायत का मौका नहीं दिया है।  जहां किसान हिताये, गरीब सुखाये को चरितार्थ करता यह बजट किसानों को लाभ पहुंचाता है वहीं शहरी मध्यम वर्ग पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त कर न लगाते हुये, मकान भत्ते में अतिरिक्त छूट देकर इस बजट ने राहत दी है।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्रों के लिए मंगलकामना करते हुये कहा कि छात्रों को मानसिक दबाव के बिना परीक्षाओं में बैठना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री महेश गिरी एवं सरदार आर पी सिंह, महामंत्री संगठन सिद्धार्थन, सांसद रमेेश बिधूड़ी एवं प्रवेश वर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, अधिकांश प्रदेश पदाधिकारी एवं मीडिया प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री और विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष आदि बैठक में उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक बैठक में पार्टी के प्रमुख कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुये जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास" के संकल्प को सार्थक करता वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत बजट-2016 जहां किसान के हित की चिंता करता है वहीं हर गरीब से सरकार को जोड़ता है।  किसान को आर्थिक सुरक्षा का कवच प्रदान करने के साथ-साथ कृषि उत्पाद को वैश्विक बाजार से जोड़ता यह बजट किसान के लिये संजीवनी बूटी जैसा है। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से प्रधानमंत्री के प्रति माह प्रसाहित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को नियमित सुनने का अनुरोध करते हुये कहा कि यह आपको हमेशा प्रासंगिक रूप से जागरूक रखेगा। जावडे़कर ने प्रदेश भाजपा द्वारा हमेशा प्रासंगिक विषयों पर चचायें आहूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी। जावड़ेकर ने कहा कि जहां एक ओर यह बजट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समर्पित दिखता है वहीं दूसरी ओर शहरी युवा उद्यमियों को इसमें उद्योग स्टार्ट अप के साथ-साथ घर बनाने के लिए भी प्रोत्साहन मिला है।  जहां सरकार ने अतिरिक्त साधन जुटाने के लिए यदि करों में वृद्धि भी की है तो वह न्यूनतम रखने का प्रयास किया है। अब अपने पर्यावरण मंत्रालय का उल्लेख करते हुये जावड़ेकर ने कहा कि डीजल गाडि़यों से बढ़ता प्रदूषण देश में एक चिंता का कारण बनता जा रहा है और एस.यू.वी. वाहनों पर लगा अतिरिक्त कर इन वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित कर प्रदूषण घटाने में सहयोगी होगा।  प्रदूषण को कम करने के लिए कृत संकल्प मोदी सरकार ने निर्णय किया है कि भारत में 2019-20 तक सभी गाडि़यां यूरो-6 मानक पर चलेंगी और उसके लिए तेल उत्पादन में सुधार के लिए सरकार आगामी दो वर्ष में तेल रिफाइनरियों में 60 हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त निवेश करेगी और इसी के साथ देश में वन क्षेत्र विस्तार के लिए भी व्यापक निवेश किया जायेगा।
Copyright @ 2019.