राष्ट्रीय (04/03/2016) 
तेज रफ्तार ओवरलोड डंफर ने ढहाया कहर
दीवार तोड़कर घर में घुसा डंफर
अल्टो गाड़ी को भी मारी टक्कर
हादसे में डंफर चालक सहित 2 लोग घायल
घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया
शहर के व्यस्ततम नाईवाली चौक की घटना

रेवाड़ी। इसे जिला पुलिस और राज्य परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियो की नाकामी कहें या कुछ और रेवाड़ी जिले की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते ओवरलोड डंफरों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि ये ओवरलोड डंफर जहां सड़कों को क्षतिग्रस्त कर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं इनके कारण होने वाले सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। मगर प्रशासन है कि सिक्कों की खनक के आगे ओवरलोड डंफर मालिकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने में अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है।

इसी के चलते आज एक बार फिर पत्थरों से भरे तेज रफ्तार एक ओवरलोड डंफर ने जमकर कहर ढहाया। इस हादसे में डंफर चालक सहित 2 लोग घायल हो गये। घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हुआ यूं कि पत्थरों से भरे तेज रफ्तार एक ओवरलोड डंफर आज सुबह नारनोल से रेवाड़ी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह नाईवाली चौक फ्लाईओवर के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार होने के कारण वह एक अल्टो कार को टक्कर मारकर दीवार को तोड़ता हुआ एक मकान में जा घुसा। हादसा इतना भयंकर था कि चालक डंफर में ही फंस गया। वहीं अल्टो चालक को भी चोटें आई। वहां मौजूद लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को निकाल कर तुरन्त ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

आपको बता दें कि हादसे का मुख्य कारण डंफर तेज रफ्तार होने के अलावा चौराहे का सड़क के बीचों बीच नही होना माना जा रहा है। हालांकि ये कोई पहला हादसा नही है। इससे पहले भी यहीं पर एक और तेज रफ्तार डंफर इसी तरह का कहर ढहा चुका है, लेकिन प्रशासन बजाय इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही करने के कुम्भकर्णी नींद सो रहा है और आज तक इस चौक को ठीक नही करवा सका है।
Copyright @ 2019.