राष्ट्रीय (05/03/2016) 
शहीद कैप्टन पवन के नाम जींद या बधाना में मेडिकल कॉलेज बने-वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले-शहीद पवन कुमार के माता-पिता को केंद्र एक करोड़ और गैंस एजेंसी दें,शहीद पवन की माता-पिता को फ्रंट ने किया दोशाला व ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित 
हिमाचल में पाकिस्तान टीम घुसी तो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया करेगा घेराव और पिच उखाड़ फैंकेगा-शांडिल्य

जींद-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की शहीद राष्ट्र की धरोहर होते है पम्पोर में आतंकवादियों मौत के घाट उतार वीरगति को प्राप्त हुए शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ के नाम से या तो उसके पैतृक गाँव बधाना या जींद जिला में मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। शांडिल्य विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा "ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी" आज हमें उन शहीदों का सम्मान करना होगा जिनकी बदौलत आज हम हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर पर हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,हरियाणा के प्रभारी रमेश अरोड़ा,प्रवक्ता राममैहर देबन,कैथल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र जैल्ली,शमशेर सिंह सहित फ्रंट के कई सदस्य मौजूद थे।
फ्रंट सुप्रीमो शांडिल्य आज शहीद कैप्टन की तेहरवीं में शामिल होने जींद पहुंचे वह शहीद के अंतिम संस्कार में भी 21 फरवरी को गाँव बधाना पहुंचे थे। शांडिल्य ने बताया की उन्होंने शहीद के पिता राजबीर माता को दोशाला व ब्रेव फैमिली अवार्ड देकर सम्मानित किया। शांडिल्य ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर कहा की शहीद के माता-पिता को एक करोड़ की राशि व राज्य सरकार 50 लाख की राशी प्रदान करें और शहीद के माता-पिता को गैंस एजेंसी या पेट्रोल पंप कारगिल की तरह अलॉट किया जाए। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने शहीद पवन कुमार की रस्म पगड़ी में भीड़ को संबोधित किया और कहा दुःख की बात है की आज सरकार का एक भी मंत्री नहीं पहुंचा और उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव को आड़े हाथों लेते हुए कहा की बाबा देशभक्त है तो आज यहाँ शहीद की रस्म पगड़ी में क्यों नहीं आये उन्होंने कहा वह आज कैथल थे और यहाँ 40 किलोमीटर दूर आने में उन्हें कितना वक्त लगता। शांडिल्य ने कहा हरियाणा के लोग अपनी मांग मनवाने के लिए जाम लगाने में माहिर है अब हमें शहीदों के लिए भी जाम लगाने की जरूरत है ताकि शहीदों का सम्मान हो सकें क्योंकि यह राष्ट्र की धरोहर है।
वही एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा 19 मार्च को देवभूमि हिमाचल में पाकिस्तान की टीम मैच खेलने आ रही है उन्होंने भारत  के खिलाडियों से ऐसा ना करने की अपील की उन्होंने कहा की पठानकोट व पम्पोर में जो आतंकी हमला हुआ उसमे हिमाचल के जवान भी शहीद हुए जो हिमाचल के शहीदों के साथ केंद्र व हिमाचल सरकार का भद्दा मजाक होगा इसके लिए वह हिमाचल के सीएम को भी मिलेंगे और धर्मशाला जाकर इसका विरोध करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो खेल के मैदान से पिच को उखाड़ फैकेंगे। वही शांडिल्य ने कहा अगर मैच हुआ तो इसके लिए पाकिस्तानी आतंकवादी हिमाचल में घुसपैठ करेंगे। उन्होंने कहा की वह शिमला,धर्मशाला जाकर इस मैच के खिलाफ लोगों को जोड़ेंगे। वही उन्होंने हरियाणा व पंजाब सरकार के उस फैंसले का स्वागत किया जिसमे चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह रखने की अनुमति दी उन्होंने कहा इसके लिए प्रकाश सिंह बादल व मनोहर लाल खट्टर को फ्रंट भगत सिंह अवार्ड से नवाजेगा।
वही एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने कहा जो हरियाणा में आगजनी व दंगे हुए उसने प्रदेश को बीसों साल पीछे धकेल दिया और एक बार फिर 1947 की याद ताजा हुई उन्होंने कहा हरियाणा की 36 बिरादरी को मिलकर उन लोगों को बेनकाब करना होगा जिन्होंने अपने ही घार की अमन और शांति को आग लगा दी और साथ ही उन्होंने हरियाणा के जाट बुजुर्गों से कहा की वह नॉन जाटों के जख्मो पर मरहम लगाने के लिए पहल करें तथा मांग करें की आगजनी व दंगे करने वालों को सरकार बेनकाब करें। उन्होंने कहा हिंसा करने वालों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। साथ ही उन्होंने भारत के प्रधानमन्त्री व राष्ट्रपति से मांग की राष्ट्रहित में पहल करते हुए देश से जातिगत आरक्षण को समाप्त किया जाए और आरक्षण आर्थिक आधार पर हो वही वीरेश शांडिल्य ने कहा की उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह को जो हरियाणा के दंगों व आगजनी की जांच का जिम्मा दिया उससे फ्रंट सहमत नहीं है हरियाणा के डीजीपी से इसकी जांच करवाई जाए कुछ गलत पुलिस अधिकारीयों के कारण पूरी हरियाणा पुलिस का मनोबल नहीं गिराया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा हरियाणा के 2 करोड़ लोग इस वक़्त भाईचारे को मजबूत करते हुए रोहतक,झज्जर,कैथल,गोहाना आदि जगह जाकर उन लोगों की आर्थिक मदद करनी चाहिए जिनका सब कुछ राख हो गया उन्होंने कहा की पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने हरियाणा के सीएम को एक करोड़ रूपए की मदद कर एक एतिहासिक पहल की। हरियाणा की तमाम विपक्षी पार्टियों व उद्योगपतियों को ऐसे कदम उठाने चाहिए फ्रंट भी उस यज्ञ में आर्थिक आहुति डालेगी। 
शांडिल्य ने कहा की वह जल्द ही जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी के जिलाध्यक्षो की घोषणा करेंगे और उन्होंने कहा की वह पूरे देश में पंजाब से आतंकवाद के खात्मे की मुहिम चला रहे है उनका फ्रंट गैर राजनितिक है इसमें कोई भी ब्यक्ति जुड़ सकता है साथ ही उन्होंने कहा की देश में कीचड़उछाल राजनीति के खिलाफ वह जनांदोलन छेड़ेंगे ताकि देश की एकता और अखंडता मजबूत रहे।
Copyright @ 2019.