राष्ट्रीय (05/03/2016) 
शराब के पैसे नहीं दिए तो पत्नी को जलाया ज़िंदा
ओल्ड फरीदाबाद थाना एरिया में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि शराब के लिए रुपये मांगने को लेकर हुए झगड़े में महिला के पति ने उसे जलाकर मार दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकी है। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम दिल्ली में कराया गया। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।
गाजियाबाद यूपी के गांव अटर में रहने वाले रविंद्र की बहन रजनी की शादी 7 मार्च 2000 को शास्त्री कॉलोनी में रहने वाले अरुण के साथ हुई थी। रजनी अपनी सास कमलेश के साथ कपड़े प्रेस करने का काम करती थी। आरोप है कि अरुण शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। वह उससे रुपये छीनकर ले जाता था और मायके से रुपये लाकर देने के लिए कहता था। रवींद्र के अनुसार, उसने व उसके बड़े भाई ने रजनी के हाथ पैसे भेजे, लेकिन इसके बाद भी अरुण का व्यवहार नहीं बदला। वह रजनी को मारता-पीटता रहा। इस बात की शिकायत करने के लिए रजनी ने मोबाइल पर कॉल कर घर आने के लिए बोला था, लेकिन अरुण ने रजनी को मायके नहीं आने दिया। आरोप है कि बुधवार को शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर दोनों का झगड़ा हुआ था। इस बीच, अरुण ने रजनी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। ओल्ड फरीदाबाद थाना इंचार्ज दिलबाग सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सागर शर्मा
समाचार वार्ता
फरीदाबाद
Copyright @ 2019.